Tamil Nadu : तंजावुर रेलवे स्टेशन पर 'रेल रोको ' प्रदर्शन कर रहे 100 किसानों को किया गया गिरफ्तार

Tamil Nadu : पंजाब और हरियाणा के किसानों के समर्थन में तमिलनाडु के किसान संगठनों ने तंजावुर रेलवे स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन करने का प्रयास किया. जिसके चलते 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं.

Credit - ( PTI ) Twitter

Tamil Nadu : किसानों का आंदोलन हरियाणा और पंजाब में चल रहा हैं. पुलिस की ओर से किसानों पर की गई कार्रवाई के विरोध में तमिलनाडू के तंजावुर रेलवे स्टेशन पर ' रेल रोको ' आंदोलन करने की कोशिश करनेवाले किसानों को गिरफ्तार किया गया हैं. चोलन एक्सप्रेस के सामने इन्होने आंदोलन करने का प्रयास किया था, जिसके बाद लगभग 100 किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. इस आंदोलन में विभिन्न किसान संघो के लोग शामिल थे, जिनमें अध्यक्ष पी आर पांडियन, अय्याकन्नू और सुंदरविमलनाथन मौजूद थे.

Share Now

\