Firecrackers Ban on Diwali: राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में पटाखे बेचते 10 गिरफ्तार, 55 लोग नामजद; कुल 3408 किलोग्राम पटाखे किए गए जब्त
गिरफ्तार/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली, 15 नवंबर: राष्ट्रीय राजधानी में दिवाली के दिन प्रतिबंध के बावजूद पटाखे बचने के जुर्म में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया और शनिवार से लेकर अब तक 55 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में कुल 3,408 किलोग्राम पटाखे जब्त किए गए. दिल्ली पुलिस के एडिशनल पीआरओ अनिल मित्तल ने बताया, "पटाखे बेचते 10 लोग, जबकि जलाते 21 लोग गिरफ्तार किए गए. इस सिलसिले में अब तक 32 मामले दर्ज किए गए हैं."

राजधानी दिल्ली में देर रात तक पटाखे जलाते हुए लोगों ने खुले आम एनजीटी के नियमों उन्लंघन किया. जिसके कारण कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 1000 के करीब पहुंचा. दिल्ली के पालम में खुलेआम पटाखे जलाए गए. साथ ही लगातार आतिशबाजी भी होती रही, जिसके कारण सड़कों पर पटाखों का कचरा भी देखा गया. दिल्ली के पांडव नगर में भी प्रतिबंध के बावजूद खूब पटाखे चले, जिसके कारण चारों तरफ धुंध छाई रही.

यह भी पढ़ें: Happy Diwali 2020: सीएम अरविंद केजरीवाल की अपील, दिल्ली में दिवाली के बाद भी न जलाएं पटाखे

बता दें कि दिल्ली-NCR में 30 नवंबर तक पटाखों की बिक्री और जलाने पर रोक है. नियम तोड़ने वालों पर 1 लाख रुपए तक के जुर्माने का भुगदान करना होगा, फिर भी दीवाली पर दिल्लीवालों ने नियमों को ताक पर रखकर पटाखे फोड़े.