राफेल डील पर अरुण जेटली का राहुल गांधी को जबाब, कहा- किसी भी सूरत में नहीं होगी डील रद्द
अरुण जेटली (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: राफेल सौदा मामले में फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद के बयान के बाद देश की राजनीति में मानो बवाल मच गया है. कांग्रेस पार्टी जहां इस डील में घोटाला होने की बात कह कर  करार रद्द करने की मांग कर रही है. वहीं इस पूरे  विवाद में पीएम मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और दूसरे नेताओं के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली का बयान आया हुआ है. इस पूरे सौदे पर अरुण जेटली ने कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी पर हमला करते हुए जबाब दिया है कि उनकी पार्टी इस मामले में देश में कितना भी हो हल्ला मचा ले लेकिन यह डील रद्द नहीं किया जाने वाला है. क्योकिं इस डील में किसी भी तरह का  कोई घोटाला नहीं हुआ है.

समाचार एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में अरुण जेटली ने कहा है कि राफेल सौदा एक साफ सुथरा सौदा है. लेकिन राहुल गांधी को समझाने की कोशिश की जा रही है कि इस सौदे में किसी तरह का घोटाला नहीं हुआ है लेकिन वे समझ ही नहीं पा रहे है. इसलिए उनके तमाम आरोपों ने बाद भी यह सौदा रद्द नहीं किया जाने वाला है. जहां तक विमानों के कम या ज्यादा कीमतों को लेकर सरकार पर जो सवाल उठाया जा रहा है. तो ये सारे आंकड़े नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) के सामने हैं. यह भी पढ़े: राफेल डील: रक्षा मंत्रालय ने कहा- रिलायंस डिफेंस का चयन करने में हमारी भूमिका नहीं

गौरतलब हो कि राफेल डील में घोटाला हुआ है कांग्रेस पार्टी पिछले कुछ दिन से पीएम नरेन्द्र मोदी से इस सौदे को रद्द करने की मांग रही रही है. यह मामला दो दिन बाद भारत में तब और गरमा गया जब फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने खुलासा किया है कि अनिल अंबानी के रिलायंस का नाम उन्हें भारत सरकार की तरफ से सुझाया गया था. जिसके बाद ही दसॉल्ट एविएशन ने अनिल अंबानी की रिलायंस डिफेंस से बात शुरू किया गया.