महाराष्ट्र: सतारा के ऑडिटोरियम में 'फंसे' एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, कार्यकर्ताओं की बढ़ी बेचैनी
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (Photo: Facebook)

पुणे: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार बुधवार को एक ऑडिटोरियम के दरवाजे का ताला अचानक जाम हो जाने के कारण अंदर ही फंस गए. इसे लेकर उनके पार्टी कार्यकर्ताओं में बेचैनी पैदा हो गई. एनसीपी के राज्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि यह घटना पवार के एक खचाखच भरे मीडिया सम्मेलन को संबोधित करने के बाद सभा स्थल से जाने के दौरान हुई. उन्होंने कहा कि दरवाजा खुल नहीं रहा था. इसमें लगा हैंडल के कारण ताला जाम हो गया था और यह अंदर या बाहर किसी भी तरफ से खुल नहीं रहा था. उन्होंने कहा कि एनसीपी के कई विधायकों, कार्यकर्ताओं, पत्रकारों व ऑडिटोरियम के कर्मचारियों ने इसे खोलने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए. बाद में ताले को तोड़ना पड़ा.

कई लोगों ने दरवाजा खोलने की कोशिश की मगर दरवाजा नहीं खुल सका.करीब दस मिनट बाद पवार सभा स्थल से निकल सके. इससे पहले पवार ने सतारा में दिग्गज शिक्षाशास्त्री दिवंगत कर्मवीर भाऊराव पाटिल की 59वीं पुण्यतिथि पर 99 साल पुराने रायत शिक्षण संस्था पर श्रद्धांजलि अर्पित की. पाटिल ने 1919 में इस संस्था की स्थापना की थी.

बता दें कि शरद पवार महाराष्ट्र के कद्दावर नेताओं में से एक हैं. उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर 1999 से 2014 तक महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज थी. पवार 2004 से 2014 तक मनमोहन सिंह की कैबिनेट में कृषि मंत्री थे. वह फिलहाल राज्य सभा के संसद हैं. हाल ही में उन्होंने महाराष्ट्र में अपनी पार्टी की कमान मराठा नेता जयंत पाटिल को दी.