उत्तर प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था खराब है: अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में बसपा के पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए.

लखनऊ, 4 जुलाई : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में बसपा के पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. उनके साथ बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ताओं ने भी सपा की सदस्यता ली. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री अपना पॉलिटिकल स्वास्थ्य सही करने में लगे हुए हैं तो विभाग कैसे सही होगा. इस सरकार में इमरजेंसी में कभी कोई इलाज नहीं मिल पाया है. स्वास्थ्य मंत्री पॉलिटिकल स्वास्थ्य बेहतर करना चाहते हैं, यह सरकार पता नहीं कौन सी पॉलिटिकल विटामिन चाहती है. सपा सरकार में जो मेडिकल कॉलेज चल भी रहे थे, उनको भाजपा ने खत्म कर दिया है. उत्तर प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था खराब कर दी है. यह भी पढ़ें : झारखंड में राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को दिया सरकार बनाने का न्योता, 7 जुलाई को शपथ ग्रहण

हाथरस में 121 मौतों पर अखिलेश यादव ने कहा कि बड़े पैमाने पर लोगों की जान गई है. इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर उत्तर प्रदेश में होते रहते हैं. पूरी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की है. इस तरह के आयोजन में ज्यादा लोग आते ही हैं. हादसे में सबसे ज्यादा जान महिलाओं की गई है. प्रशासन की कमी की वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ है. इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. हाथरस कोई पहला हादसा नहीं है, इससे पहले भी हुए हादसों में स्वास्थ्य सेवाएं फेल थी.

उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा से गठबंधन था. सबसे पहले वोट मांगने सहारनपुर गए थे. इनकी जीत हुई. हालांकि, दूसरे दल ने दूरी बना ली, लेकिन सांसदों से दूरी कभी नहीं रही.

Share Now

\