दानिश जेहन से प्रेरित होकर वरुण धवन ने 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के लिए अपनाया ये लुक, अब यूट्यूबर की मां ने दिया ऐसा रिएक्शन

मशहूर यूट्यूबर दानिश जेहन जिनकी साल 2018 में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी अब उनके लुक से प्रेरित होकर वरुण धवन ने अपनी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के लिए हुबहू लुक अपनाया है.

वरुण धवन और दानिश जेहन (Photo Credits: Instagram)

वरुण धवन (Varun Dhawan) इन दिनों अपनी आनेवाली डांस बेस्ड फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' (Street Dancer 3D) को लेकर जोरों शोरों से तैयारियों में जुटे हुए हैं. हाल ही में वरुण ने बताया कि इस फिल्म में उनका लुक असल में मशहूर यूट्यूबर दानिश जेहन (Danish Zehen) से प्रेरित है. वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में फिल्म से अपना लुक और साथ ही दानिश की फोटो को शेयर की और बताया कि किस तरह से इस प्रिजेक्ट के लिए दानिश का लुक उनके काम आया है.

अब इस बात का पता चलने के बाद दानिश की मां काफी इमोशनल हो गईं. दानिश जिनकी साल 2018 में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, उन्हें याद करके उनकी मां काफी भावुक हो उठी.

ये भी पढ़ें: वरुण धवन ने शेयर किया फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी के नए गाने का टीजर, गर्मी बढ़ा देने वाले लुक में नजर आई नोरा फतेही

उन्होंने स्पॉटबॉय से हुई बातचीत में कहा, "अभी मेरी बेटी तहरीन मुझे वरुण धवन का पोस्ट दिखा रहीं थी और मैं ये देखकर बेहद खुश हूं कि उन्होंने मेरे बेटे से प्रेरणा ली है. साथ ही मैं आज बेहद भावुक हूं क्योंकि मेरा बेटा ये दिन देखने के लिए मेरे साथ मौजूद नहीं है. मैं आमतौर पर सिनेमाघर नहीं जाती हूं लेकिन मैं ये फिल्म देखने जरूर जाउंगी."

देखें दानिश जेहन को लेकर वरुण धवन का इंस्टाग्राम पोस्ट: 

बात करें फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' की तो इस फिल्म में वरुण के साथ श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor), प्रभुदेवा, नोरा फतेही (Nora Fatehi), पुनीत पाठक, अपारशक्ति खुराना समेत अन्य कई कलाकार नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन रेमो डीसूजा ने किया है और ये फिल्म 24 जनवरी, 2019 को रिलीज होगी.

Share Now

\