'मर्द को दर्द नहीं होता है' के मजेदार टिजर में अभिमन्यु दासानी ने किया ऐसा सवाल, लोग भी हुए हैरान !
फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' (Photo Credits: Youtube)

वासन बाला (Vasan Bala) द्वारा निर्देशित 'मर्द को दर्द नहीं होता है' (Mard Ko Dard Nahi Hota) के ज़रिए जानी-मानी अभिनेत्री भाग्यश्री (Bhagyashree) के बेटे अभिमन्यु दासानी (Abhimanyu Dasani) डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म में एक ऐसे शख्स की कहानी दर्शायी गई है जो एक दुर्लभ किस्म की बीमारी से जूझ रहा है. इसके चलते उसे किसी भी तरह का दर्द नहीं होता है और यही वजह है कि वो एक ऐसा मर्द कहलाता है जिसे दर्द नहीं होता है !

बहरहाल, फिल्म के ताजा टीजर में अभिमन्यु कुछ ऐसे सवाल उठाते दिखाई देंगे जो हर किसी के भी दिमाग में एक बार ज़रूर आएंगे - नया हीरो है, कौन देखेगा पिक्चर? एक ओर जहां फिल्म का हीरो इस तरह के सवाल उठा रहा है, तो वहीं फ़िल्ममेकर ने इस फ़िल्म को मिस नहीं करने के लिए पांच खास वजहें बताईं हैं.

पहले रिलीज किए गए टीज़र में फ़िल्म की फीमेल लीड राधिका मदान को नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) और पेट्रियाकी (पितृसत्तात्मक व्यवहार) किक करते हुए देखा गया था. वो भी ऐसे जगह पर जहां सबसे ज़्यादा दर्द होता है. उनकी इस हरकत ने लोगों को हैरान तो जरूर कर दिया था. ऐसा ही कुछ दूसरे टीज़र में अभिमन्यु ने भी कर दिया है.

आरएसवीपी मूवीज द्वारा प्रोड्यूस की गई 'मर्द को दर्द नहीं होता है' 21 मार्च, 2019 को देशभर में रिलीज़ होगी.