Ayodhya Ramleela 2024: इस बार अयोध्या की रामलीला में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. 'मैंने प्यार किया' फिल्म की अभिनेत्री भाग्यश्री वेदमती का किरदार निभाएंगी, जबकि वेद सागर भगवान राम की भूमिका में दिखाई देंगे. मनीषा सीता माता के रूप में मंच पर आएंगी और बिंदु दारा सिंह भगवान शंकर की भूमिका निभाएंगे. रजा मुराद इस बार राजा दशरथ का किरदार निभाएंगे, वहीं राकेश बेदी राजा जनक की भूमिका में नजर आएंगे.
बॉलीवुड एक्टर मनीष शर्मा इस बार रावण के रोल में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाएंगे. इसके अलावा कई फिल्मी सितारे विभिन्न पात्रों के रूप में अयोध्या की रामलीला में हिस्सा लेंगे. रामलीला का मंचन 1 से 12 अक्टूबर के बीच किया जाएगा. इसमें मनोज तिवारी बाली का किरदार निभाएंगे, रवि किशन सुग्रीव बनेंगे, मालिनी अवस्थी शबरी के रूप में नजर आएंगी, और दारा सिंह भोलेशंकर की भूमिका निभाएंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल रामलीला का प्रसारण 36 करोड़ से अधिक राम भक्तों ने देखा था. इस वर्ष का लक्ष्य 50 करोड़ से अधिक दर्शकों तक पहुंचने का है, और इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. कोरोना काल में शुरू हुई अयोध्या की इस भव्य रामलीला में हर साल फिल्म जगत के कई बड़े कलाकार हिस्सा लेते हैं और दर्शकों को रामायण की जीवंत झलक दिखाते हैं.