यवतमाल: नाना पाटेकर के समर्थन में उतरीं विधवा महिलाएं, फूंके तनुश्री दत्ता के पोस्टर्स

किसानों की विधवा महिलाओं ने नाना पाटेकर को एक अच्छा भाई बताते हुए तनुश्री दत्ता को जमकर लगाई है

यवतमाल में तनुश्री दत्ता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (Photo Credits: ANI)

तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ और उनसे अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है जिसके चलते अब यवतमाल के पांढरकवडा स्थित किसानों की विधवा महिलाएं नाराज हैं. उन्होंने कहा है कि नाना पाटेकर उनके लिए एक बड़े भाई समान हैं जिन्होंने जरूरत के समय में उनकी सहायता की है और उनपर इस तरह से झूठे आरोप लगाना बेहद गलत है. इस विवाद को लेकर महिलाओं ने तनुश्री के खिलाफ सड़क पर विरोध प्रदर्शन भी किया.

उन महिलाओं ने तनुश्री के फोटोज भी जलाए और उन्हें लेकर जमकर हंगामा किया. नाना पाटेकर पर अपना भरोसा जताते हुए उन्होंने कहा कि नाना जैसे आदमी ऐसा नहीं कर सकते हैं. इसलिए ये सभी आरोप झूठे हैं.

आपको बता दें कि नाना पाटेकर ने ‘नाम फाउंडेशन’ के नाम से एक सामाजिक संस्था चलाई है जिसके तहत वो विदर्भ और मराठवाड़ा के सूखा ग्रस्त इलाके में जाकर किसाओं की सहायता करते हैं. उनके इसी काम को मद्देनजर रखते हुए अब मृत किसाओं की विधवाओं ने तनुश्री के बयानों की निंदा की.

ये भी पढ़ें: तनुश्री दत्ता के आरोपों का जवाब देने जोधपुर से मुंबई लौट रहे नाना पाटेकर, एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों से बचे

गौरतलब है कि तनुश्री के आरोपों का जवाब देने के लिए नाना पाटेकर जोधपुर से मुंबई लौट आए हैं और जल्द ही एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करके मीडिया से बातचीत करेंगे.

Share Now

\