तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ और उनसे अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है जिसके चलते अब यवतमाल के पांढरकवडा स्थित किसानों की विधवा महिलाएं नाराज हैं. उन्होंने कहा है कि नाना पाटेकर उनके लिए एक बड़े भाई समान हैं जिन्होंने जरूरत के समय में उनकी सहायता की है और उनपर इस तरह से झूठे आरोप लगाना बेहद गलत है. इस विवाद को लेकर महिलाओं ने तनुश्री के खिलाफ सड़क पर विरोध प्रदर्शन भी किया.
उन महिलाओं ने तनुश्री के फोटोज भी जलाए और उन्हें लेकर जमकर हंगामा किया. नाना पाटेकर पर अपना भरोसा जताते हुए उन्होंने कहा कि नाना जैसे आदमी ऐसा नहीं कर सकते हैं. इसलिए ये सभी आरोप झूठे हैं.
Maharashtra: Widows of farmers in Yavatmal's Pandharkavada staged a protest against Tanushree Dutta yesterday. They also burnt Dutta's pictures. A protester said, "Nana Patekar has helped us as a brother & such baseless allegations against him are unacceptable." pic.twitter.com/XyDpNcrzL3
— ANI (@ANI) October 6, 2018
आपको बता दें कि नाना पाटेकर ने ‘नाम फाउंडेशन’ के नाम से एक सामाजिक संस्था चलाई है जिसके तहत वो विदर्भ और मराठवाड़ा के सूखा ग्रस्त इलाके में जाकर किसाओं की सहायता करते हैं. उनके इसी काम को मद्देनजर रखते हुए अब मृत किसाओं की विधवाओं ने तनुश्री के बयानों की निंदा की.
View this post on Instagram
गौरतलब है कि तनुश्री के आरोपों का जवाब देने के लिए नाना पाटेकर जोधपुर से मुंबई लौट आए हैं और जल्द ही एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करके मीडिया से बातचीत करेंगे.