सलमान खान का शो 'दस का दम 3' दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. शो के दौरान सलमान अक्सर अपनी जिंदगी से जुड़े कई किस्से शेयर करते रहते हैं. हाल ही में सलमान ने एक ऐसे ही किस्से का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि एक बार उन्हें अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के घर की अलमारी में छिपना पड़ा था. सलमान ने कहा कि, "एक बार जब मैं अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के घर गया हुआ था, तब एकदम से वहां पर उनके माता-पिता आ गए. मेरे पास सिर्फ अलमारी में ही छिपने का ऑप्शन था. सब सही जा रहा था पर धूल की वजह से मुझे छींक आ गई. खैर उनके माता पिता को मैं अच्छा लगा तो मैं सेफ रहा. इस तरह का किस्सा बहुत से लड़कों के साथ हुआ होगा."
इस किस्से का जिक्र सलमान ने तब किया जब 'दस का दम' के सेट पर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर आएं हुए थे. सलमान की बात को सुनकर राजकुमार राव ने भी एक किस्से का जिक्र किया. राजकुमार ने बताया कि एक बार उन्हें भी अपनी गर्लफ्रेंड के घर की बालकनी में छिपना पड़ा था क्योंकि उनकी गर्लफ्रेंड के माता-पिता अचानक वहां पर आ गए थे.
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म 'स्त्री' के प्रमोशन्स के सिलसिले में 'दस का दम' के सेट पर आए थे. इस फिल्म में इन दोनों के अलावा अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी भी अहम भूमिका में हैं. यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. 31 अगस्त, 2018 को 'स्त्री' सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.