जन्मदिन विशेष: लता मंगेशकर के मुरीद थे दिवंगत अटल जी, उनकी इस बात को सुनकर हंसी से हो गए थे लोटपोट
अटल बिहारी वाजपेयी और लता मंगेशकर (Photo Credits : Facebook)

लता मंगेशकर ने अपनी आवाज से कई लोगों के दिलों को छुआ है. यहां तक कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी उनके मुरीद थे. उन्हें लता जी द्वारा गाए गए गाने बेहद पसंद आते थे. लता मंगेशकर आज अपना 89वां  जन्मदिन मना रही हैं और उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनसे जुड़ा एक रोचक किस्सा बताने जा रहे हैं. एक बार लता मंगेशकर ने कुछ ऐसा कह दिया था कि वाजपेयी उस बात को सुनकर जोर जोर से हंसने लगे थे. इस किस्से का जिक्र लेखक यतीन्द्र मिश्र ने अपनी किताब 'लता सुरगाथा' में किया है.

इस किताब में लता मंगेशकर ने अपने पसंदीदा सितारों के बारे में बताया था. अटल जी के बारे में बात करते हुए लता मंगेशकर इस किस्से का जिक्र करती हैं. वह कहती हैं कि, " एक बार मजाक करते हुए मैंने उनसे कहा कि अटल जी, अगर आपके नाम की अंग्रेजी स्पेलिंग को उलटकर पढ़ें तो मेरा नाम बन जाता है. ये सुनकर वो जोर-जोर से हंसने लगे." इस किताब में लता जी ने बताया था कि अटल बिहारी वाजपेयी उनके फैमिली फ्रेंड है.

अटल बिहारी वाजपेयी 1996 में थोड़े दिनों के लिए और फिर 1998 से 2004 तक प्रधानमंत्री रहे थे. लेकिन वह बीते एक दशक से अपने खराब स्वास्थ्य की वजह से सक्रिय राजनीति से दूर हैं. उन्हें भारतीय राजनीति के 'भीष्म पितामह' के रूप में भी जाना जाता है यही कारण है कि उन्हें जनता, उनकी पार्टी और विपक्ष के नेता भी बेहद पसंद करते हैं.