Birthday Special: जब पेडर रोड फ्लाईओवर प्रोजेक्ट का लता मंगेशकर ने किया था जमकर विरोध
साल 2000 में दक्षिण मुंबई स्थित पेडर रोड फ्लाईओवर के निर्माण का प्लान यहां की ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए किया गया था, लेकिन लता मंगेशकर के साथ-साथ यहां रहने वाले स्थानीय लोगों ने इस प्रोजेक्ट का जमकर विरोध जताया.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में करीब 7 दशकों से अपनी सुरीली आवाज से लोगों के दिलों पर राज करने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर आज अपना 89वां जन्मदिन मना रही हैं. लता जी का जन्म 28 सितंबर 1929 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था. एक मध्यम मराठी परिवार से ताल्लुक रखने वाली लता मंगेशकर ने अब तक 30 हजार से भी ज्यादा गानों को अपनी मधुर आवाज दी है. संगीत से लता मंगेशकर को इतना ज्यादा प्यार था कि उन्होंने महज 5 साल की उम्र से ही अपने पिता व क्लासिकल सिंगर पंडित दीनानाथ से संगीत की शिक्षा लेनी शुरू कर दी थी.
सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर के जन्मदिन के इस बेहद ही खास मौके पर हम लता जी और पेडर रोड फ्लाईओवर प्रोजेक्ट से जुड़े विवाद से रूबरू कराते हैं.
दरअसल, साल 2000 में दक्षिण मुंबई स्थित पेडर रोड फ्लाईओवर के निर्माण का प्लान यहां की ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए किया गया था, लेकिन लता मंगेशकर के साथ-साथ यहां रहने वाले स्थानीय लोगों ने इस प्रोजेक्ट का जमकर विरोध जताया. बताया जाता है कि ध्वनि और वायु प्रदूषण के खतरे के चलते लता जी समेत यहां के स्थानीय लोगों ने इस प्रोजेक्ट का विरोध किया था. यह भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष: लता मंगेशकर के मुरीद थे दिवंगत अटल जी, उनकी इस बात को सुनकर हंसी से हो गए थे लोटपोट
बता दें कि विरोध के चलते ही इस फ्लाईओवर का काम अधर में लटक गया. दरअसल, पेडर रोड से 4.1 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर को बनाने की योजना थी. ताकि गिरगांव चौपाटी और हाजी अली जंक्शन को जोड़ा जा सके और ट्रैफिक की समस्या को कुछ हद तक कम किया जा सके. लेकिन लता जी के साथ-साथ यहां के स्थानीय निवासियों के विरोध के चलते यह प्रोजेक्ट शुरू ही नहीं हो पाया.