रणबीर को रंगे हाथ पकड़ने के बाद दीपिका का हुआ था बुरा हाल, नहीं झेल पाईं थी ये सदमा
दीपिका पादुकोण ने खुलकर बातचीत करते हुए बताया था कि किस तरह रणबीर कपूर उन्हें धोखा देते गए लेकिन वो उनपर भरोसा करती गईं
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के लव रिलेशनशिप से तो सभी वाकिफ हैं. 2008 में फिल्म ‘बचना ए हसीनों’ के सेट से शुरू हुई इनकी प्रेम कहानी कुछ साल तक अच्छी चली लेकिन रणबीर की जिंदगी में कैटरीना कैफ के आने के बाद मानों दीपिका के साथ उनके रिश्ते में दरार आ गई. कहीं न कहीं कैटरीना के साथ रणबीर की नजदीकियां, दीपिका के साथ उनके ब्रेकअप की वजह बन गई. रणबीर से अलग होने के बाद दीपिका ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बॉलीवुड में उन्हें काफी शुमारत भी हासिल हुई.
ब्रेकअप के बाद एक मैगजीन को दिए हुए इंटरव्यू में दीपिका ने अपने अतीत को लेकर कन्फेस करते हुए बताया था कि उन्होंने रणबीर को उन्हें धोखा देते हुए रंगे हाथ पकड़ा था. दीपिका ने कहा था, “मेरे लिए सेक्स सिर्फ शारिरिकता तक सीमित नहीं है. इसमें भावनाएं भी मिली होती हैं. मैंने कभी भी अपने रिलेशन में धोखेबाजी या बेवफाई नहीं की. अगर मुझे इस तरह से किसी का मजाक बनाना है तो फिर मैं रिलेशनशिप में रहूं ही क्यों? इससे अच्छा है मैं सिंगल रहूं. लेकीन हर कोई ऐसा नहीं सोचता है.
शायद इसलिए अपने अतीत में मैंने कई बार चोट खाई है. मैं इतनी पागल थी कि उसे बार-बार मौका देती रही क्योंकि वो मेरे सामने गिड़गिड़ाने लगता और माफी मांगता. मेरे आसपास के लोगों ने मुझे उसकी हरकत से आगाह किया लेकिन वो तो अपनी आदत से बाज नहीं आया. इसके बाद जब मैंने खुद उसे रंगे हाथ पकड़ा तब मुझे सच्चाई का एहसास हुआ. इसलिए अब मैं कभी भी उस चीज के पास लौट नहीं सकती हूं. ये नाव अब पार हो चुकी है.”
अपना दर्द बयां करते हुए दीपिका ने आगे कहा था, “पहली बार जब उसने मुझे धोखा दिया तो मुझे लगा कि मुझमें या मेरे रिलेशन में ही कोई कमी है. लेकिन जब कोई इसे अपनी आदत बना लेता है तब आपको पता चलता है कि कमी तो उस इंसान में है. मैं अपने रिलेशनशिप में अपना पूरा योगदान देती हूं और बदले में ज्यादा कुछ उम्मीद भी नहीं करती. लेकिन बेवफाई सब खत्म कर देती है. एक बार वो इज्जत चली गई तो साथ में भरोसा भी चला जाता है और यही सब चीजें एक रिश्ते की बुनियाद होती हैं. आप इसके साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं.”
अंत में दीपिका ने कहा था, “मैंने इस बात की सीख लिया है कि कभी भी किसी इंसान या चीज से इतना लगाव नहीं होना चाहिए. ब्रेकअप के बाद सच यही था कि मुझे खुदको एक बार फिर से उठाना था. मैंअपने ब्रेकअप के बाद बहुत रोई थी. लेकिन उसका शुक्र है क्योंकि आज उसकी वजह से मैं एक बेहतर इंसान हूं.”