दूसरी बार मां बनी समीरा रेड्डी ने जाहिर की खुशी, कहा- हमने बेटी की ही प्रार्थना की थी
समीरा रेड्डी हाल ही में दूसरी बार मां बनी और उन्होंने एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया. समीरा ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपनी बच्ची की एक झलक साझा की. इस तस्वीर में समीरा बच्ची को अपनी बांहों में लिए नजर आ रही हैं. समीरा ने अपनी बेटी के आने की खुशखबरी 12 जुलाई को साझा की
अभिनेत्री समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) हाल ही में दूसरी बार मां बनी और उन्होंने एक प्यारी सी बच्ची (Daughter) को जन्म दिया. समीरा का कहना है कि उन्होंने भगवान से बेटी के लिए ही प्रार्थना की थी. समीरा ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपनी बच्ची की एक झलक साझा (Share) की. इस तस्वीर में समीरा बच्ची को अपनी बांहों में लिए नजर आ रही हैं.
इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "इस छोटी सी बच्ची ने मुझे जंगली घोड़ों की ताकत दी. वह चाहती थी कि मैं खुद को फिर से खोजूं. वह जानती थी कि मैं खो गई हूं और उसने मुझे रास्ता दिखाया. मुझे मातृत्व का जश्न मनाने का मौका मिला, शारीरिक अवधारणा में बदलाव की चाहत मिली और सबसे जरूरी बात लोगों तक यह पहुंचाना था कि वे खुद को लेकर अच्छा महसूस करें."
समीरा ने आगे लिखा, "मैं खुश हूं कि यहां तक आने में लोगों ने मेरे साथ जुड़ाव महसूस किया और मुझे अपना समर्थन दिया! हमने एक बच्ची के लिए प्रार्थना की थी और हम धन्य हैं!"
समीरा ने अपनी बेटी के आने की खुशखबरी 12 जुलाई को साझा की.
'तेज' अभिनेत्री ने बिजनेसमैन अक्षय वर्दे से 2014 में शादी की थी और साल 2015 में उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया.