विवेक ओबेरॉय ने मेहमानों को चाय पिलाकर मनाया BJP की जीत का जश्न, देखें VIRAL PHOTOS
विवेक ओबेरॉय ने फिल्म देखने आए सभी मेहमानों को अपने हाथों से चाय पिलाया और उनके साथ सेलिब्रेट किया
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और उनकी भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल हुई. इसी के साथ उनकी बायोपिक फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' आज रिलीज होने जा रही है. ऐसे में उनके समर्थकों और उनके शुभचिंतकों के बीच खुशी की लहर है. बायोपिक फिल्म में पीएम मोदी की मुख्य भूमिका निभानावाले विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने 23 मई की शाम को अपनी इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जिसमें कई सारे सेलिब्रिटीज नजर आए.
अब यहां खास बात ये हो गई कि विवेक ओबेरॉय ने यहां मेहमानों का स्वागत उन्हें चाय पिलाकर किया. मीडिया में आई ताजा फोटोज में देखा गया कि विवेक फिल्म के निर्देश्क ओमंग कुमार (Omung Kumar) और साथ ही इसके निर्माता संदीप सिंह के साथ लोगों को चाय पिला रहे हैं.
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने अपने संघर्षभरे दिनों में चाय भी बेचीं थी और अब इस तरह से मेहमानों को चाय पिलकर विवेक ने अपनी दोगुनी खुशी का जश्न मनाया. दोगुनी खुशी से हमारा मतलब है फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की रिलीज और दूसरा बीजेपी (BJP) की जीत.
मीडिया ने आई इन फोटोज में विवेक की खुशी साफतौर पर देखी जा सकती है. बात करें फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की तो इसमें नरेंद्र मोदी के राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक जीवन में किए गए संघर्षों को दर्शाया गया है.