विवेक अग्निहोत्री ने तनुश्री दत्ता के आरोपों का किया खंडन, उनके वकील ने जारी किया ये ऑफिशियल स्टेटमेंट
विवेक अग्निहोत्री और तनुश्री दत्ता (Photo Credits: Facebook/Youtube)

तनुश्री दत्ता के लिए अब मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना से मिली धमकी के बाद अब नाना पाटेकर और विवेक अग्निहोत्री ने उन्हें एक लीगल नोटिस भेजा है. इस बात की पुष्टि खुद तनुश्री ने मीडिया से की. तनुश्री ने अपना स्टेटमेंट जारी करके कन्फर्म किया कि उन्हें नाना पाटेकर और विवेक अग्निहोत्री का लीगल नोटिस मिला है. अब विवेक अग्निहोत्री के वकील निधीश मेहरोत्रा ने भी उनकी ओर से स्टेटमेंट जारी करते हुए तनुश्री के सभी आरोपों को गलत और झूठा करार दिया है.

निधीश ने अपने बयान में कहा, “तनुश्री दत्ता द्वारा मेरे मुवक्किल श्री विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ लगाए गए दुर्व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप पूरी तरह झूठे, महत्वहीन और अफसोसजनक हैं. ये आरोप जानबूझकर लगाए गए हैं और पब्लिसिटी हासिल करने तथा दुर्भावनापूर्ण मंशा के साथ मेरे मुवक्किल के खिलाफ निजी दुश्मनी निकालने के इरादे से लगाए गए हैं.’’

विवेक अग्निहोत्री के वकील निधीश मेहरोत्रा (Photo Credits: File Photo)

ये भी पढ़ें: तनुश्री दत्ता को नाना पाटेकर और विवेक अग्निहोत्री ने भेजा लीगल नोटिस, पढ़ें उनका ये स्टेटमेंट

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे मुवक्किल के निर्देश पर हमने उनके खिलाफ मानहानि की कार्रवाई शुरू करने के लिए एक कानूनी नोटिस भेजा है.’’

विवेक अग्निहोत्री के वकील निधीश मेहरोत्रा (Photo Credits: File Photo)

इसी के साथ विवेक अग्निहोत्री के वकील ने मीडिया से निवेदन किया है कि वो विवेक को लेकर किसी भी तरह की गलत और बिना सबूत की जानकारी प्रकाशित/ब्रॉडकास्ट न करें. अन्यथा उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.