विराट कोहली ने मुंबई एयरपोर्ट पर फैन के साथ किया ऐसा बर्ताव, भड़के इंटरनेट यूजर्स

विराट कोहली अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर थे जब एक फैन ने उन्हें...

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Photo Credits: Instagram)

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ मौजूद थे. इसी दौरान विराट का एक फैन भी वहां मौजूद थे जो उन्हें एक खास तोहफा देना चाहता था. उस फैन ने उनके फोटोज का एक कोलाज बनाया था जिसे वो उन्हें गिफ्ट करना चाहता था.

इसी वजह वो उनका पीछा करना लगा और उन्हें आवाज देकर बुलाने लगा. लेकिन एयरपोर्ट से रवाना होने की जल्दबाजी में विराट ने उस फैन के गिफ्ट को लेने नहीं रूके और अनुष्का के साथ वहां से निकल गए.

सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा गया है कि विराट उस फैन को नजरअंदाज करके कार में बैठकर रवाना हो जाते हैं.

इंटरनेट पर इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भड़क उठे और विराट को जमकर ट्रोल करने लगे. लोगों ने कहा कि विराट पर स्टारडम सवार है और वो अपने फैंस को ठीक तरह से ट्रीट भी नहीं कर पा रहे हैं.

विराट के वीडियो पर कमेंट्स (Photo Credits: Instagram)

वीडियो पर कई सारे लोगों ने कमेंट किया है. कई लोग ऐसे भी थे जिन्होंने विराट को सपोर्ट किया और कहा कि विराट अक्सर ऐसा नहीं करते हैं और जल्दबाजी में उन्होंने ऐसा किया. विराट के इस रवैये को लेकर फैंस के बीच चर्चा अभी जारी है.

Share Now

\