विरुष्का ने शादी करने के लिए बोला था ये झूठ, सच्चाई सुनकर नहीं होगा यकीन

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इटली में टस्कन स्टाइल में शादी की थी जिसकी फोटोज देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गए थे

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Photo Credits: Instagram)

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) आज 31 साल की हो चली हैं. अपने इस जन्मदिन को वो पति विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ बैंगलोर (Bangalore) में सेलिब्रेट करनेवाली हैं. उनका ये जन्मदिन बेहद खास भी है क्योंकि इसी बहाने ये दोनों एक दूसरे के लिए वक्त निकालकर साथ आएंगे. वैसे आपको बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर को गुपचुप तरीके से इटली में टस्कनी वेडिंग की थी.

विराट और अनुष्का ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट किया जिसके बाद इन्होंने आखिरकार शादी करने का फैसला किया और एक दूसरे के साथ बंधन में बंध गए. डेटिंग के दौरान अक्सर विराट और अनुष्का से शादी को लेकर मीडिया द्वारा सवाल किया जाता लेकिन ये इसपर चुप्पी साधे हुए थे.

अभी हाल ही में वोग को दिए हुए एक इंटरव्यू में अनुष्का शर्मा ने बताया कि शादी करने से पहले इसे सीक्रेट रखने के लिए उन्होंने और विराट ने कई झूठ बोले थे. अनुष्का ने कहा, "हम दोनों ही होम स्टाइल वेडिंग चाहते थे और हमारी शादी में सिर्फ 42 लोग थे. इनमें हमारे परिवार और दोस्त मौजूद थे. मैं बड़ी और आलीशान सेलेब्रिटी वेडिंग नहीं चाहती थी. हमारी शादी में एक सकारात्मक उर्जा थी. हमने अपने केटरर से बात करके उसे गलत नाम बताए थे. शायद विराट ने अपना नाम राहुल बताया था."

अनुष्का और विराट ने शादी के बाद जब अपनी वेडिंग फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया तो उसे देखकर सभी लोग हैरान रह गए थे. फैंस को यकीन नहीं हो रहा था कि इन्होंने शादी कर ली है.

बात करें इनके मौजूदा कमिटमेंट्स की तो विराट आईपीएल के बाद वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के प्रैक्टिस सेशंस में जुट जाएंगे तो वहीं अनुष्का भी अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर व्यस्त हो जाएंगी.

Share Now

\