बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) वैसे तो अपने बोल्ड और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती है. फिर चाहे कोई इवेंट हो या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैकलीन का ऐसा अंदाज कई बार देखा गया है. लेकिन ऐसे में कभी बिंदास जैकलीन(Jacqueline Fernandez) मीडिया कैमरों के सामने अपने चेहरा छुपाती दिखाई दे तो हैरानगी होना लाजमी है. ऐसा ही कुछ कल देखने को मिला जब जैकलीन अपनी मढ (Madh) से अपनी शूटिंग (Shooting) खत्म करके वापस लौटी। इस दौरान जैकलीन वैसे तो जींस और टी शर्ट पहने हुए थी. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने पिंक कलर के दुप्पटे (Pink Scarf) से अपना चेहरा (Face) छुपा रखा था. मीडिया (Paparazzi) के सामने जैकलीन का ऐसे चेहरा छिपाना सभी को हैरान कर गया.
ऐसे में हर कोई यह कयास लगा रहा था कि क्या जैकलीन अपनी नई फिल्म से अपना लुक छिपा रही है. क्योंकि मीडिया कैमरों के सामने वो बिंदास खड़े होकर पोज देने में भरोसा रखती है. लेकिन यहां तो उनका अलग ही रूप देखने को मिल रहा है. लेकिन जैकलीन के ऐसा करने की पीछे की वजह सामने आ चुकी है. इंस्डट्री के नामी फोटोग्राफर विरल बियानी ने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा कि "मड से आने वाली VIP बोट पलट गई थी. जिसके चलते जैकलीन को पब्लिक बोट का सहारा लेना पड़ा. इस कारण जैकलीन दुप्पटे से अपनी पहचान छिपाने की कोशिश कर रही थी."
वर्क फ्रंट की बात करे तो जैकलीन साल 2014 में आई एक्शन कॉमेडी फिल्म 'किक' के सीक्वेल के लिए काफी उत्साहित हैं. इस फिल्म को लेकर जैकलीन ने कहा, "मुझे लगता है कि साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म के स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. यह कुछ ऐसा है जिस पर वह पिछले कुछ समय से लगातार काम कर रहे हैं और नाडियाडवाला को जानते हुए, वह एक परफेक्शनिस्ट हैं" इसके साथ ही नेटफ्लिक्स की आने वाली फिल्म 'मिसेज सीरियल किलर' से जैकलीन डिजिटल इंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखने जा रहीं हैं.