नेहा धूपिया के बाद विद्या बालन भी बनने वाली हैं मां? जानें सच्चाई

विद्या बालन ने अपनी प्रेगनेंसी की खबरों को लेकर मीडिया में ये स्टेटमेंट दिया है

विद्या बालन (Photo Credits: Instagram)

विद्या बालन 5 सितंबर, बुधवार की शाम को मुंबई के खार इलाके स्थित एक क्लिनिक के पास स्पॉट की गई थी. उनके क्लिनिक विजिट के दौरान मीडिया भी वहां पहुंच गई और उनकी कई सारी फोटोज भी क्लिक की गई. इसी दौरान कयास लगाया जाने लगा कि कहीं विद्या इसलिए तो क्लिनिक नहीं आईं हैं क्योंकि वो प्रेग्नेंट हैं? इसी दौरान विद्या ने खुद मीडिया को अपना बयान देते हुए अपनी प्रेगनेंसी की सभी खबरों को गलत ठहराया.

मिड-डे की खबर के अनुसार, क्लिनिक से निकलते समय विद्या अपनी कार के पास रुकीं और मीडिया से कहा कि वो गर्भवती नहीं हैं इसलिए इस विषय पर किसी भी तरह की खबर बनाने से बचें. गौरतलब है कि विद्या जिस क्लिनिक के पास स्पॉट की गईं वहां बॉलीवुड के कई सारे सेलेब्स की डिलीवरी हो चुकी है. ऐसे में विद्या के वहां स्पॉट होने पर इन खबरों को तूल भी मिलने लगीं.

विद्या बालन (Photo Credits: Yogen Shah)

बता दें कि विद्या इन दिनों एनटीआर बायोपिक फिल्म के लिए हैदराबाद में शूटिंग कर रही हैं. बताया जाता रहा है कि इस फिल्म के लिए विद्या एक अपार्टमेंट में शूट कर रही हैं जहां एनटीआर अपनी फिल्मी करियर के दौरान रहा करते थे.

बात करें बॉलीवुड की तो एक तरफ जहां 5 सितंबर को मीरा राजपूत ने बेटे को जन्म दिया वहीं नेहा धूपिया की प्रेगनेंसी की खबर भी हाल ही में कन्फर्म की गई. इसके बाद फैंस को उस पल का इंतजार है जब विद्या भी सभी को ये गुड न्यूज सुनाएंगी.

Share Now

\