Video : जब पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने रेखा को लेकर उड़ाया था अमिताभ बच्चन का मजाक
सन 1987 में जब बोफोर्स मामले में अमिताभ बच्चन का नाम सामने आया था, तब उन्होंने सांसद के पद से रिजाइन कर दिया था. इस विषय में जब भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से पूछा गया था, तब उन्होंने अमिताभ बच्चन की खिल्ली उड़ाई थी
सन 1987 में जब बोफोर्स मामले में अमिताभ बच्चन का नाम सामने आया था, तब उन्होंने सांसद के पद से रिजाइन कर दिया था. इस विषय में जब भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से पूछा गया था, तब उन्होंने अमिताभ बच्चन की खिल्ली उड़ाई थी. एक इंटरव्यू में अटल जी से पूछा गया कि उन्हें इस बारे में क्या लगता है. इस सवाल का जवाब देते हुए अटल जी ने कहा कि पीएम राजीव गांधी का बचाव करने के लिए अमिताभ बच्चन ने इस्तीफा दिया है और उन्हें राजनीति में कदम नहीं रखने चाहिए थे.
अटल बिहारी वाजपेयी ने यह भी कहा था कि अमिताभ बच्चन स्विटज़रलैंड क्यों चले गए. उनके बच्चों के स्कूल की फीस कौन दे रहा है.
सन 1984 में हुए लोकसभा चुनाव में अमिताभ ने इलाहाबाद सीट से हेमवती नंदन बहुगुणा को शिखस्त दी थी. अटल बिहारी वाजपेयी ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि अगर उस चुनाव में वह दिल्ली से खड़े होते तो कांग्रेस की तरफ अमिताभ बच्चन को चुनावी मैदान में उतारा जाता. अटल जी ने अमिताभ बच्चन का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि वह उनकी पॉपुलैरिटी का मुकाबला नहीं कर पातें. इसलिए वह रेखा जी से उनके खिलाफ चुनाव लड़ने का निवेदन करते. नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, दिल्ली के एम्स अस्पताल में ली आखिरी सांस