फिल्म उरी के बाद एक बार फिर आर्मी मैन के किरदार में नजर आएंगे विक्की कौशल, नए लुक में पहचान पाना मुश्किल
फिल्म राजी के बाद विक्की कौशल और डायरेक्टर मेघना गुलजार ने एक बार फिर हाथ मिला लिया हैं. विक्की अब मेघना की फिल्म सैम करने जा रहे हैं. जिसमें वो फिल्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के किरदार में नजर आएंगे. 27 जून को उनकी पूण्यतिथि पर विक्की कौशल ने इस फिल्म से अपना लुक सामने लाया है.
फिल्म में उरी (Uri) में बतौर आर्मी ऑफिसर (Army Officer) बनकर अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने सभी का दिल जीता था. पाकिस्तान (Pakistan) में हुई सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) पर बनी इस फिल्म में विक्की कौशल मेजर के रोल में नजर आए थे. ऐसे में अब विक्की कौशल एक बार फिर देशभक्ति लबरेज फिल्म में आर्मी मैन बनने जा रहे हैं. फिल्म राजी के बाद विक्की कौशल ने फिर से डायरेक्टर मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) से हाथ मिलाया है. मेघना की ये फिल्म फिल्ड मार्शल सैम मानेकशॉ (Field Marshal Sam Manekshaw) पर बेस्ड होगी. हालांकि ये बायोपिक (Biopic) फिल्म नहीं होगी.
आज यानी 27 जून को फिल्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की पूण्यतिथि है. ऐसे में विक्की कौशल ने इस फिल्म से अपना लुक सामने लाया है. पहली नजर में उन्हें पहचान पाना बेहद ही मुश्किल है. विक्की का लुक काफी हद तक फिल्ड मार्शल सैम मानेकशॉ जैसा ही दिखाई दे रहा हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विक्की कौशल का लुक भले ही सामने आ गया हो लेकिन फिल्म की शूटिंग 2021 में ही शुरू होगी. मेघना फिलहाल फिल्म छपाक में बिजी है. इस फिल्म की शूटिंग पूरी ही चुकी हैं. जिसके बाद ही विक्की कौशल की इस फिल्म के स्क्रिप्ट और बाकी चीजों पर ध्यान देंगी. तो वहीं विक्की कौशल भी शहीद उधम सिंह सहित कई फिल्मों की शूटिंग कर रहें हैं.
लेकिन उरी के बाद एक बार फिर विक्की कौशल को आर्मी ऑफिसर के रोल में देखना दिलचस्प होगा. वैसे हो सकता है इस फिल्म विक्की को ज्यादा एक्शन करने का मौका ना मिले.