जब विक्की कौशल के घर में घुस गई थी फीमेल फैन, कह दी थी ऐसी बात

विक्की कौशल ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि एक बार उनके घर में एक महिला फैन घुस आई थी. उस फैन ने उनके पेरेंट्स से भी मुलाकात की थी और ये भी कहा था वो विक्की से काफी दिनों से चैट कर रही हैं.

विक्की कौशल (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्टर्स का अक्सर अपने कई ऐसे फैंस से सामना होता है जो उनके लिए कुछ भी कर गुजरने को तयार रहते हैं. हाल ही में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने अपना कुछ ही अनुभव मीडिया के साथ शेयर किया.  विक्की ने बताया कि एक बार उनकी एक महिला फैन उनसे मिलने के लिए इतनी बेताब थी कि वो उनके घर में घुस आई थी.

विक्की ने रिवील किया कि उस फीमेल फैन (female fan) ने उनके पेरेंट्स को यकीन दिला दिया था कि वो उनसे चैट करती हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि वो लंबे समय से उनसे चैटिंग कर रही हैं. इसके बाद ये बात सामने आई कि वो लड़की किसी फेक अकाउंट को विक्की कौशल का अकाउंट समझकर चैटिंग कर रही हैं.

उस लड़की को विश्वास नहीं हुआ कि वो फेक अकाउंट पर चैटिंग कर रही हैं. उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद उन्होंने अपने सभी जाली सोशल मीडिया एकाउंट्स को बंद करवा दिया और अपने लिए एक नया और वेरीफाइड अकाउंट खुलवाया.

विक्की ने कहा कि उस अनुभव के अलावा फैंस के साथ उनके सभी अनुभव अच्छे रहे हैं. बात करें फिल्मों की तो विक्की जल्द ही फिल्म 'भूत: पार्ट 1: द हौंटेड शिप' (Bhoot Part 1: The Haunted Ship) में नजर आएंगे. इस फिल्म के अलावा वो स्वतंत्रता सेनानी 'सरदार उधम सिंह' (Sardar Udham Singh) पर आधारित बायोपिक फिल्म में नजर आएंगी.

Share Now

\