मानसून से बेहाल हुई मुंबई तो सड़क के गड्ढे भरने निकल पड़ा ये बॉलीवुड एक्टर

उन्होंने मुंबई में समाजसेवकों के साथ मिलकर सड़क पर जानलेवा गड्ढों को भरने में जोरोंशोरों से अपना योगदान दिया

(Photo Credits: Instagram)

फिल्म ‘राजी’ में आलिया भट्ट तो फिल्म ‘संजू’ में रणबीर कपूर के साथ अपनी भूमिका से दर्शकों का दिल जीतने वाले विक्की कौशल अपनी फिल्मों के साथ ही समाज में अपने योगदान की खातिर बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. 17 अगस्त, शुक्रवार की सुबह विक्की अंधेरी (मुंबई) के वीरा देसाई रोड की मरम्मत करने पहुंचे. यहां उन्होंने समाजसेवक दादाराव बिल्होरे का साथ दिया जिन्होंने पिछले 3 साल में 600 गड्ढे भरे हैं. सुबह 6.30 बजे के करीब उन्होंने यहां दादाराव के साथ गड्ढे भरने का काम शुरू किया.

इस बारे में बात करते हुए विक्की ने कहा, “ये रोड मेरी बिल्डिंग के ठीक पीछे ही है और धन्य है ये बेवक्त बारिश का. हर साल मुंबईकरों को बेकार सड़कों के चलते मुसीबतें झेलनी पड़ती हैं. यहां ड्राइविंग कर रहे लोग पर भी खतरा बना रहता है और साथ ही सड़क पर चल रहे लोगों पर भी. इसी दौरान मुझे दादाराव के बारे में पता चला और मैंने उनसे गड्ढे भरने के काम को समझा और कुछ घंटों तक इसपर उनके साथ काम किया. मेरे दिन की शुरुआत के लिए ये सबसे बढ़िया काम था. इसके बाद मैं अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए चेंबूर चला गया.”

(Photo Credits: File Photo)

विक्की ने कहा कि वो भी मुंबई में ही पले-बड़े हैं और आज जिस तरह से यहां ट्रैफिक जाम और हादसें होते हैं ये देखकर उन्हें निराशा भी होती है क्योंकि पहले यहां ऐसी स्थिति नहीं थी. इसलिए जब उन्होंने दादाराव के साथ काम किया तो उन्हें बेहद खुशी भी हुई.

(Photo Credits: File Photo)

विक्की ने इस बात को भी स्वीकार किया कि एक कलाकार होने के नाते लोग उनकी बात को जल्द ही सुनेंगे और समझेंगे और इसलिए इसके जरिए वो ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस काम में अपना योगदान देने के लिए जागरूक करना चाहते हैं.

 

Share Now

\