पीएम मोदी के शपथ ग्रहण के बाद भीड़ में फंस गईं थी आशा भोसले, स्मृति ईरानी ने की बड़ी मदद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 मई, गुरुवार की शाम को दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में अपने मंत्रिमंडल के साथ शपथ ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 30 मई, गुरुवार की शाम को दिल्ली (Delhi) स्थित राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhawan) के प्रांगण में अपने मंत्रीमंडल के साथ पद और गोपनीयता की शपथ ली. उनके शपथ ग्रहण समारोह में न सिर्फ राजनीति बल्कि उद्योग और बॉलीवुड से भी जुड़ी कई नामचीन हस्तियां नजर आईं. ऐसे में लोकप्रिय गायिका आशा भोसले (Asha Bhosle) भी यहां मौजूद थी. जानकारी आई है कि शपथ ग्रहण के बाद वो यहां मौजूद भीड़ में फंस गईं जिसके चलते उन्हें परेशानी का सामना करना.
लेकिन स्मृति ईरानी की मदद से वो सकुशल घर पहुंच गईं. आशा भोसले ने ट्विटर पर इस बात को शेयर करते हुए स्मृति ईरानी (Smriti Irani) का तहे दिल से आभार प्रकट किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा. "पीएम की शपथ ग्रहण सेरेमनी के बाद मैं भीड़ में फंस गई थी. स्मृति ईरानी के सिवाय किसी ने मेरी मदद नहीं की. उन्होंने मुझे मुसीबत में देखा और इस बात का ख्याल रखा कि मैं सकुशक घर पहुंच जाऊं. वो फिक्र करती हैं और इसलिए वो जीती हैं."
आशा भोसले के इस ट्वीट को पढ़ने के बाद स्मृति ने जवाब में हाथ जोड़ते हुए एक एमोजी शेयर की और उनके शब्दों के लिए उनका धन्यवाद किया.
आपको बता दें कि स्मृति ईरानी ने लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में अमेठी (Amethi) से बड़ी जीत हासिल की. यहां उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को प्रचंड बहुमत से हराया.