मशहूर अभिनेता मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी के संग ऑनलाइन फ्रॉड का मामला आया सामने, केस हुआ दर्ज

कुणाल गोस्वामी के साथ ऑनलाइन फ्रॉड का मामला सामने आया है. फेसबुक पर शूटकेस का एड देखने के बाद कुणाल ने जब उसे खरीदने के लिए लिंक क्लिक किया तो साड़ी डिटेल्स भरने के बाद भी वो ये शॉपिंग नहीं कर पाए. जिसके कुछ मिनट के बाद उनके कार्ड से 9000 हजार रुपए का फ्रॉड ट्रांजेक्शन हो गया.

कुणाल गोस्वामी (Image Credit: Instagram)

बीते जमाने के मशहूर एक्टर मनोज कुमार (Manoj Kumar) के बेटे कुणाल गोस्वामी (Kunal Goswami) के संग ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) का मामला सामने आया है. एक्टर और प्रोडूसर कुणाल गोस्वामी के कार्ड से दो बार फ्रॉड ट्रांजेक्शन (Fraud Transaction) हुए जिसमें उनके 9000 हजार रुपए की चपत लग गई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक कुणाल गोस्वामी ने फेसबुक (Facebook) पर मौजूद शूटकेस (Suitcase) के एड (Ad) को देखने के बाद जब उसे खरीदने के लिए लिंक को क्लिक किया तो उनके कार्ड से दो बार में 9000 रुपए का फ्रॉड ट्रांजेक्शन हुआ. जुहू पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. साइबर पुलिस के जरिए वो फ्रॉड हुए लिंक से आईपी एड्रेस का पता लगा रही है.

खबर के मुताबिक कुणाल गोस्वामी के साथ फ्रॉड की ये घटना 21 जून को हुई. जब उन्होंने फेसबुक पर एक शूटकेस का एड देखने के बाद उसे खरीदने के लिए लिंक क्लिक किया तो उनसे शॉपिंग पता और कार्ड डिटेल्स मांगी गई. कुणाल ने सामने वाले सभी निर्देश का पालन किया लेकिन वो इस ट्रांजेक्शन को पूरा नहीं कर पाए. लेकिन उन्होंने देखा कि कुछ मिनट के बाद 2 ट्रांजेक्शन हो गए. एक बार पहली बार में 426 युआन (Yuan) और दूसरी बार में 483 युआन (Yuan) कट गए.

जिसके बाद कुणाल ने तुरंत बैंक से संपर्क करके अपने कार्ड को ब्लॉक (Block) कराया. फिलहाल पुलिस ने आईपीसी सेक्शन 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं.

Share Now

\