मुंबई: दिलीप कुमार की तबीयत बिगड़ी, लीलावती हॉस्पिटल में हुए भर्ती
दिलीप कुमार की बिगड़ती सेहत के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है
बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर दिलीप कुमार को आज मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, दिलीप कुमार की सेहत अचानक बिगड़ गई जिसके चलते उन्हें काफी दिक्कत होने लगी. उनके चेस्ट में इन्फेक्शन होने के कारण उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
दिलीप कुमार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा गया, “साहब को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चेस्ट में इन्फेक्शन होने के चलते उन्हें परेशानी हो रही थी. फिलहाल उनके स्वास्थ में सुधार हो रहा है. सभी से दुआ और प्रार्थना की दरख्वास्त है.”
95 वर्षीय दिलीप कुमार की सेहत बीते काफी समय से नाजुक बनी हुई है. इससे पहले भी स्वास्थ में आई परेशानियों के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है. इस कठिन घड़ी में उनकी पत्नी सायरा बानो उनका साथ दे रही हैं.
बतौर अभिनेता रुपहले पर्दे पर आखिरी बार वह 1998 की फिल्म 'किला' में नजर आए थे. अब उनके प्रशंसक सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपने चहेते अभिनेता की झलक देख पाते हैं.