पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक का भारतीय पायलट को लेकर विवादित बयान, स्वरा भास्कर ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक (Veena Malik) ने भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के विंग कमांडर को लेकर एक विवादित बयान दिया है.

वीना मलिक और स्वरा भास्कर (Photo Credits: Facebook)

पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक (Veena Malik) ने भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के विंग कमांडर को लेकर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर भारतीय पायलट की एक तस्वीर शेयर करते हुए  लिखा कि, "अभी अभी तो आएं हो...अच्छी मेहमान नवाजी हो गई आपकी." उनके इस बयान की वजह से उनकी सोशल मीडिया पर खूब आलोचना की जा रही है. बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने भी वीणा मलिक को करारा जवाब दिया है. स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर लिखा कि, "वीणा जी...आपको शर्म आनी चाहिए....आपकी सोच बहुत ही गंदी है..."

स्वरा ने आगे लिखा कि, "हमारे ऑफिसर हमारे हीरो है...वो बहुत ही बहादुर, शालीन और पकड़ में भी सम्मानित है...कम से कम आपके अंदर वैसी शालीनता होनी चाहिए, जैसी उस मेजर में है जो विंग कमांडर से सवाल पूछ रहे थे. या फिर आपको उन पाकिस्तानियों की तरह होना चाहिए जो शांति चाहते हैं."

वीना मलिक ने इससे पहले भी भारत के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट्स किए थे. उन्होंने लिखा था कि, "ऐ दुश्मन-ए-वतन, हम तुम्हें सरप्राइज देंगे."

यह भी पढ़ें:- अमिताभ बच्चन का विंग कमांडर को सलाम, शीश झुकाकर किया 'अभिनंदन'

स्वरा भास्कर का ट्वीट(Photo Credits: Twitter)

वीना मलिक की बात करें तो उन्हें बिग बॉस सीजन 4 में देखा गया था. इस शो के बाद उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. इसके अलावा भी वह कई फिल्मों और टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने 'सुपर मॉडल' और ' जिंदगी 50-50' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है.

Share Now

\