वरुण शर्मा : हमेशा सकारात्मक रहना काफी जरुरी होता है

फिल्म 'फुकरे' और 'फुकरे रिटर्न्स' में चूचा का किरदार निभाकर वरुण शर्मा ने दर्शकों को खूब हंसाया था. 'जी-5' की वेब सीरीज 'द स्टोरी' में वरुण ने अपनी जिंदगी के एक मजेदार वाकये को बयां किया है. इसी सिलसिले में हमने वरुण से खास बातचीत की.

वरुण शर्मा (Photo Credits : Instagram)

फिल्म 'फुकरे' और 'फुकरे रिटर्न्स' में चूचा का किरदार निभाकर वरुण शर्मा ने दर्शकों को खूब हंसाया था. 'जी-5' की वेब सीरीज 'द स्टोरी' में वरुण ने अपनी जिंदगी के एक मजेदार वाकये को बयां किया है. इसी सिलसिले में हमने वरुण से खास बातचीत की. वरुण ने इस शो के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्हें इस शो का कॉन्सेप्ट काफी पसंद आया था. उन्होंने कहा कि, "हर किसी की जिंदगी में एक ऐसा इंसिडेंट होता है जो उसके दिल के काफी करीब होता है और वह उस वाकये को लोगों तक पहुंचना चाहता है. इस शो के माध्यम से एक ऐसे ही इंसिडेंट को मैने प्रेजेंट किया है."

वरुण शर्मा से जब हमने उनके स्ट्रगलिंग पीरियड के बारे में पूछा तो उनका कहना था कि वह उसे स्ट्रगल मानते ही नहीं हैं. उन्होंने बताया कि उनके दोस्तों ने उनके संघर्ष वाले समय को पार पाने में मदद की थी. साथ ही वरुण ने कहा कि, " हमेशा  सकारात्मक रहना जरुरी होता है. अगर हर काम हंसते-खेलते हो जाए तो उससे बड़ी और कोई बात नहीं है."

अगर 'द स्टोरी' नामक शो की बात करें तो इस शो में स्टार्स को अपनी जिंदगी से जुड़े एक फनी इंसिडेंट को बयां करते हुए देखा जाएगा. आप सब 'जी-5' नामक ऐप पर इस वेब सीरीज को देख सकते हैं.

वहीं वरुण शर्मा को जल्द ही फिल्म 'अर्जुन पटियाला' में भी देखा जाएगा. इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ भी अहम भूमिका में हैं. इस फिल्म का निर्देशन रोहित जुगराज चौहान ने किया है.

Share Now

\