भारत में लोग बॉलीवुड और क्रिकेट के दीवाने हैं. अभिनेता वरुण धवन जो इन दिनों अपनी आगामी फिल्म सुई धागा का प्रमोशन ज़ोरशोर में कर रहे हैं, उनका एशिया कप में हुए इंडिया पाकिस्तान क्रिकेट के साथ कुछ खास ही कनेक्शन है. पिछली बार जब वरुण की फिल्म "मैं तेरा हीरो " सिनेमा घरो में रिलीज़ होनेवाली थी, उस समय इंडो पाक मैच भी चल रहा था. उस साल इंडिया ने पाकिस्तान को मात दी थी और "मैं तेरा हीरो" ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया था.
इस बार भी भारत ने एशिया कप फाइनल में प्रवेश करने के लिए पाकिस्तान को हराया था. और वरुण की फिल्म सुई धागा भी इसी हफ्ते सिनेमा घरो में प्रदर्शित की जानेवाली हैं, उम्मीद करते है यह फिल्म भी मई तेरा हीरो की तरह भाग्यशाली निकले.
28 सितम्बर को रिलीज़ होनेवाली इस फिल्म में अनुष्का शर्मा भी नज़र आएगी.