वरुण धवन के सनकी फैन ने उन्हें दी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल की हत्या की धमकी, मामला दर्ज
वरुण धवन जब अपनी फिल्म का प्रचार करके मुंबई स्थित अपने घर पहुंची तो वो इस फैन की बातें सुनकर दंग रह गए
मुंबई: वरुण धवन (Varun Dhawan) के एक सनकी फैन ने उन्हें धमकी दी है कि वो उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) की हत्या कर देगी. ये फैन बीते कई दिनों से वरुण के घर के बाहर चक्कर काट रही थी और वरुण से मिलने की जिद्द कर रही थी. लेकिन उसकी मांग पूरी न होने पर उसने धमकी दी कि वो खुद को चोट पहुंचाएगी. इसके बाद भी जब उसकी बात नहीं सुनी गई तो उसने धमकी दी कि वो उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल की हत्या कर देगी. इस मामले में मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन (Santacruz Police Station) में शिकायत दर्ज कराई गई है.
मिड-डे में छपी में इस बात का खुलासा करते हुए बताया गया कि इस खबर की जानकारी वरुण धवन के एक सुरक्षाकर्मी ने मीडिया को दी है. बताया गया कि वो फैन बीते काफी समय से वरुण के घर के बाहर उनसे मिलने के लिए आ-जा रही थी. इधर वरुण अपनी फिल्म 'कलंक' (Kalank) के प्रचार में व्यस्त थे. बीते 4 अप्रैल, शुक्रवार की शाम को वो मुंबई के सन एंड सैंड होटल में अपनी फिल्म 'कलंक' का प्रचार करके जब घर लौटे तो वो कुछ देर आराम करना चाहते थे.
लेकिन इधर उनके घर के गेट पर उस फैन में कोहराम मचा दिया. वरुण से मिलने की उसकी जिद्द थी और ये पूरी न होने पर उसने धमकी देना शुरू कर दिया. पहले तो उसने कहा कि वो खुद को किसी तरह से चोट पहुंचाएगी. इसके बाद उसने सीधे वरुण की गर्लफ्रेंड नताशा दलाल को लेकर कहा कि वो उनकी हत्या कर देगी.
उस फैन की इन बातों को सुनने के बाद वरुण की टीम में इसे गंभीरता से लिया क्योंकि आमतौर पर फैंस कभी इस कदर हिंसक नहीं होते. इसलिए उन्होंने इस बात की जानकारी वरुण को दी. वो घर के बाहर चिल्ला रहीं थी कि वो नताशा दलाल की हत्या कर देगी. 45 मिनट तक ये सारा विवाद देखने के बाद 6 अप्रैल. शनिवार की रात सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई इस मामले में वरुण का स्टेटमेंट लिया जाएगा जिसके बाद एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.
वरुण ने मीडिया से अनुरोध भी किया कि वो इस विषय पर बात नहीं करना चाहते और ना ही उस फैन की पहचान को बताना चाहते हैं.