इस सवाल का जवाब देकर मैक्स‍िकन मॉडल वेनीसा पोंस डी लियोन ने जीता मिस वर्ल्ड 2018 का खिताब

मिस वर्ल्ड 2018 की विजेता वेनीसा पोंस डी लियोन ने अपने इस जवाब से सभी का दिल जीत लिया

(Photo Credits: Instagram)

मिस वर्ल्ड 2018 (Miss World 2018) का टाइटल मेक्सिकन मॉडल वेनीसा पोंस डी लियोन (Vanessa Ponce de Leon) ने जीतकर अपने देश का गौरव बढ़ाया. वेनीसा पहली मेक्सिकन (Mexican) ब्यूटी हैं जिन्होंने मिस वर्ल्ड का सुनहरा खिताब जीता. चीन (China) के सान्या (Sanya) शहर में हुए इस कार्यक्रम में दुनियाभर के 118 देशों से आई सुंदरियों ने हिस्सा लिया जिसमें वेनीसा विनर बनकर उभरी. यहां जीतने के लिए कई महत्वपूर्ण मापदंड तय किए गए थे.

खूबसूरती और पर्सनालिटी के साथ ही प्रतिभागियों की कुशलता का भी यहां इम्तेहान लिया गया. इस दौरान प्रतिभागियों से कुछ ऐसे सवाल पूछे गए जिससे उनकी सोच और समझ की परख की जा सके. ऐसे में वेनीसा से सवाल किया गया कि अगर वो इस खिताब को जीतती हैं तो इसका किस तरह से इस्तेमाल करेंगी? जिसपर वेनीसा ने बेहद खूबसूरत जवाब दिया और लिखा, "दुनिया में सभी को कैरिंग और लोविंग होना चाहिए. मैं ऐसा पिछले तीन साल से करती आ रही हूं और आगे भी ऐसा ही करूंगी क्योंकि ये गुण बेशकीमती हैं और इससे अगर किसी की मदद की जा सके तो किसी का कुछ नहीं बिगड़ता."

ये भी पढ़ें: Miss World 2018: मानुषी छिल्लर ने Vanessa Ponce de Leon को पहनाया मिस वर्ल्ड 2018 का ताज, देखें फोटोज

इस इवेंट में मिस थाईलैंड (Thailand) रह चुकीं निकोलीन लिम्सनुकान फर्स्ट रनर अप बनीं. लेकिन सभी भारतियों के लिए जो चिंता की बात बनी हुई है वो ये कि मिस इंडिया 2018 का टाइटल जीतने वाली अनुकृति वास (Anukreethy Vas) यहां टॉप 30 में भी अपनी जगह नहीं बना पाईं.

मिस वर्ल्ड 2017 रह चुकीं मानुषी छिल्लर ने यहां वेनीसा की ताज पोशी की और उन्हें बधाई दी.

Share Now

\