नसीरुद्दीन शाह को UP नवनिर्माण सेना ने भेजा पाकिस्तान का टिकट, कहा-इतना डर लगता है तो देश छोड़ो
नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में बयान देकर कहा था कि वो इस देश में असुरक्षित महसूस करते हैं और यहां इंसानों के मुकाबले गाय को ज्यादा एहमियत दी जाती है
नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने एक बार फिर अपनी बयानबाजी से विवाद मोल लिया है. बीते दिनों एक वीडियो इंटरनेट पर देखने को मिला जिसमें नसीरुद्दीन ने कहा कि भारत देश अब उन्हें असुरक्षित लगता है क्योंकि इस देश में हिंसा बढ़ गई है. उन्होंने बयान देते हुए कहा कि इस देश में एक इंसान से ज्यादा गाय को एहमियत दी जाती है. अब इस तरह का स्टेटमेंट देने के बाद वो हर तरफ से सवालों के घेरे में आ गए हैं.
समाज के कई तबके के लोगों ने उनके बयान पर आपत्ति जताते हुए उन्हें जमकर फटकार लगाई है. अब खबर आई है कि नसीरुद्दीन शाह को उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना (UP Navnirman Sena) के प्रमुख अमित जानी (Amit Jani) ने पाकिस्तान का टिकट भेजा है और कहा है कि अगर उन्हें इस देश में इतना ही डर लगता है तो वो पाकिस्तान जाकर रह सकते हैं. ये टिकेट 14 अगस्त, 2019 की डेट के लिए बुक किया गया है. इस टिकट की कीमत 14, 187 रूपए है.
अमित जानी ने बयान देते हुए कहा है कि नसीरुद्दीन शाह को अगर डर लगता है तो वो हनुमान चालीसा भी पढ़ सकते हैं क्योंकि अब तो हनुमान जी (Lord Hanuman) को भी मुसलमान बताया जा रहा है. ऐसे में नसीरुद्दीन इस्लाम से खारिज नहीं होंगे. इतना ही नहीं, अमित ने कहा कि इस देश में जिस किसी को डर लगता है वो पाकिस्तान जा सकते हैं और इसकी सुविधा उनकी संस्था मुहैया कराएगी.
इधर नसीरुद्दीन शाह भी अपने बयान पर अड़े हुए हैं और उनका कहना है कि उन्होंने कोई भी ऐसा गलत बयान नहीं दिया है. एक तरफ जहां उनके स्टेटमेंट से कई लोग नाराज हैं वहीं नसीरुद्दीन यहां अपनी बात से टस से मस होने के बिलकुल भी मूड में नहीं.