Indian Idol 10: सिंगिंग से पहले एक्टिंग में हाथ आजमा चुके हैं उदित नारायण, इतनी थी पहली कमाई

टीवी शो 'इंडियन आइडल 10' के मंच पर उदित नारायण ने बांधा समा, जमकर मचाया धमाल

उदित नारायण (Photo Credits: File Photo)

पद्म भूषण और पद्मश्री पुरस्कार विजेता, उदित नारायण (Udit Naryan) भारत के सबसे बड़े गायन रियलिटी शो- 'इंडियन आइडल सीजन 10' (Indian Idol Season 10) के मंच पर विशेष रूप से पहुंचे. सेमी फाइनल में उदित का साथ पाकर यहां प्रतिभागियों का हौसला भी बढ़ गया.

प्रतिभागियों ने उदित नारायण द्वारा संगीत उद्योग को दिए गए सभी सुंदर गीतों के लिए उन्हें धन्यवाद के रूप में उनके सुपर हिट गानों को गाया क्योंकि यह एपिसोड विशेष रूप से उदित जी को समर्पित था. उदित नारायण इन टेलेंटेड प्रतिभागियों से बहुत खुश हुए. इसी के साथ उदित ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई अनजान पहलुओं से दर्शकों को रूबरू कराया.

उदित नारायण ने गायक बनने से पहले एक्टिंग में भी अपने हाथ आजमाया था. उन्होंने "कुसुम रुमाल" नामक एक फिल्म में लीड रोल किया था जिसके लिए उन्हें सिर्फ 1,500 रुपये ही दिया गया था. उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, "मेरे पिता नहीं चाहते थे कि मैं करियर की शुरुआत गायक के तौर पर करूं, वो मुझे एक अभिनेता के रूप में देखना चाहते थे और उन्होंने कह दिया था की वो गायन को सिर्फ शौक तक सिमित रखें न की प्रोफेशन बनाएं."

नेहा कक्कड़ के साथ परफॉर्म करते हुए उदित नारायण (Photo Credits: File Photo)

 इसके बाद उदित ने कहा, "जब मैं मुंबई आया तो मेरे दोस्त कहते थे कि मैं अच्छा दिखता हूं और फिल्मों में अभिनय करने पर विचार करना चाहिए पर बाद में मुझे एहसास हुआ कि गायन ही मेरा जुनून है और मैंने इसका पीछा किया. "

"कुसुम रुमाल" एक नेपाली रोमांस फिक्शन फिल्म थी, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट थी. ये फिल्म लंबे समय तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. 'इंडियन आइडल सीजन 10' के आनेवाले एपिसोड में प्रतियोगी के ब्लॉकबस्टर प्रदर्शन को देखने के लिए तैयार हो जाएं क्योंकि यंहा सुरों के शहंशाह उदित नारायण के साथ सभी टेलेंटेड प्रतिभागी अपने सुरों से समां बांधते नजर आएंगे.

Share Now

\