अमिताभ बच्चन के शो KBC 11 को बायकॉट करने की उठी मांग, छत्रपति शिवाजी महाराज से जुड़ा है मामला
सवाल उठता है कि फैमिली ऑडियंस के बीच मशहूर इस शो में आखिर ऐसा क्या था जिसके कारण अब लोग इसके खिलाफ बातें कर रहें हैं.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति 11 (KBC 11) को लेकर अब एक बवाल शुरू हो चुका है. जिसके कारण सोशल मीडिया पर इस शो के खिलाफ लगातार लोग कमेंट कर इसे बायकॉट (Boycott) करने की बात कह रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि फैमिली ऑडियंस के बीच मशहूर इस शो में आखिर ऐसा क्या था जिसके कारण अब लोग इसके खिलाफ बातें कर रहें हैं. तो ऐसे में आपको बता दे कि मामला छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) से जुड़ा हुआ है.
दरअसल कौन बनेगा करोड़पति के नए एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने एक सवाल पूछा कि इनमे से कौन से शासक मुग़ल सम्राट औरंगजेब के समकालीन थे. जिसमे ऑप्शन के तौर पर चार नाम दिए थे, महाराणा प्रताप, राणा सांगा, महाराजा रणजीत सिंह और शिवाजी. छत्रपति शिवाजी महाराज की जगह सिर्फ शिवाजी लिखे जाने से लोग अब बेहद नाराज हो उठे है और वो सोशल मीडिया पर शो पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा कि ये शर्मनाक है.
दूसरे यूजर ने लिखा कि छत्रपति शिवाजी महाराज को सिर्फ शिवाजी कहना अपमान है.
तो वहीं एक यूजर ने सोनी टीवी पर निशाना साधा है.
इस दौरान कई यूजर्स ने अमिताभ बच्चन से भी माफी मांगने की डिमांड की हैं. क्योंकि उनके मुताबिक औरंगजेब को जहां सम्राट कहकर लिखा गया था लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज को सिर्फ शिवाजी. इससे अब यूजर्स काफी अपसेट हैं. वैसे आपको बता दे कि ये पहला मौका नहीं है जब सोनी टीवी लोगों निशाने पर है. कपिल शर्मा के चलते भी चैनल काफी विवादों में रह चुका है.