रानी मुखर्जी तुम्हें मेरा शुक्रगुजार होना चाहिए क्योंकि मैंने तुम्हारा करियर बना दिया: ट्विंकल खन्ना
फिल्म 'कुछ कुछ होता है'की 20वीं वर्षगांठ पर ट्विंकल खन्ना ने सभी के सामने रानी मुखर्जी से कई ये बात, देखें वीडियो
फिल्म 'कुछ कुछ होता है' को 20 साल पूरे होने के अवसर पर मुंबई में करण जौहर ने एक ग्रैंड इवेंट का आयोजन किया जिसमें फिल्म के लीड एक्टर्स शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी, फरीदा जलाल और अर्चना पुरनकर नजर आए. इस इवेंट पर ट्विंकल खन्ना ने भी अपनी हाजरी दर्ज कराई और स्टेज पर आकर इस फिल्म के टीम को उनकी इस कामयाबी के लिए बधाई दी. अपने स्पीच में ट्विंकल ने कई ऐसी बातें बताई जो शायद बहुत कम लोग जानते हैं. इसी के साथ ट्विंकल ने अपनी बातों से सभी को खूब हंसाया.
इस इवेंट पर ट्विंकल ने करण जौहर और 'कुछ कुछ होता है' फिल्म के अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा, "मुझे याद है करण मेरे पास इस फिल्म की स्क्रिप्ट का नरेशन देने आए थे. इससे पहले उन्होंने कभी किसी को कोई नरेशन नहीं दिया था. हम दोनों मेरी दादी के घर पे बैठे थे. यहां करण ऐसे नजर आ रहे थे मानों वो अपनी इस फिल्म स्टोरी से काफी भावुक हो उठे हैं. लेकिन हां उन्हें इस फिल्म के साथ ज्यादा रोना नहीं पड़ा क्योंकि उनके पास पहले ही शाहरुख और काजोल जैसे कलाकार मौजूद थे. इसके बाद वो रानी मुखर्जी को लेकर, इतनी बढ़िया फिल्म बनाई और तभी से ही वो हंसते हुए बैंक आया-जाया करते हैं."
ट्विंकल ने कहा, "अब करण का कहना है कि मैंने उनका दिल तोड़ दिया क्योंकि उन्होंने मेरे लिए इस फिल्म के कुछ हिस्सों को लिखा था. लेकिन उन्हें बताना चाहूंगी कि उनकी फिल्म को मना करके मैंने उनपर सबसे बड़ा उपकार किया है क्योंकि उस समय मैंने जो भी फिल्में की वो बॉक्स ऑफिस पर पिट गई. यहां तक कि शाहरुख के साथ मेरी फिल्म 'बादशाह' भी फ्लॉप हो गई."
ट्विंकल ने अपने मजाकिया अंदाज में कहा, "कुछ कुछ होता है' हिट फिल्म बनी क्योंकि मैं उस फिल्म में नहीं थी. और रानी मेरी प्रिय दोस्त, तुम्हें तो मुझे ढेर सारे गिफ्ट्स देने चाहिए क्योंकि डार्लिंग मैंने तुम्हारा करियर बना दिया"
आपको बता दें कि 'कुछ कुछ होता है' के लिए ट्विंकल के मना करने के बाद करण जौहर ने इस फिल्म के लिए रानी मुखर्जी को कास्ट किया था.