डेली सोप 'ये हैं मोहब्बतें' की जगह लेगा यह सीरियल

खबरें आ रही हैं कि 'ये हैं मोहब्बतें' की जगह एक दूसरा शो लेने वाला है

'ये हैं मोहब्बतें' के टाइम स्लॉट पर अब कोई और शो दिखाया जाएगा (File Image )

मुंबई: 'ये हैं मोहब्बतें' कई सालों से स्टार प्लस के टॉप डेली सोप्स में से एक था पर अब खबरें आ रही हैं कि इस शो की जगह एक दूसरा शो लेने वाला है. 'ये हैं मोहब्बतें' को 7:30 बजे प्रसारित किया जाता है परन्तु 21 मई से आप इस समय पर इस सीरियल को नहीं देख पाएंगे. इस टाइम स्लॉट पर स्टार प्लस एक नया शो लेकर आ रहा हैं जिसका नाम 'मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव' है.

File Image

यह खबर सुनकर आपको निराश होने की जरुरत नहीं है क्योंकि 'ये हैं मोहब्बतें' को आप तब भी देख सकेंगे.  21 मई से यह शो 10:30 बजे प्रसारित किया जाएगा. इसकी वजह इस शो की पहले के मुकाबले कम टीआरपी है. नए सीरियल्स के आने से इस शो की टी.आर.पी में गिरावट देखने को मिली थी.

अगर नए शो 'मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव' की बात करे तो यह भोपाल की एक 8 साल की छोटी बच्ची की कहानी है जिसका जिंदगी को देखने का नजरिया बाकियों से काफी अलग है. मरियम खान का किरदार देशना दुगड़ निभाएंगी. देशना दुगड़ ने टी.वी की दुनिया में अपने पहले कदम डेली सोप "बाल कृष्णा' से रखे थे. इस शो में उन्होंने राधा का किरदार निभाया था.

वैसे इससे पहले ये भी खबरें आ रही थी कि 'ये हैं मोहब्बतें' के मेकर्स ने इस शो की लोकप्रियता को देखतें हुए इसका एक स्पिन-ऑफ शो बनाने का निर्णय लिया है. इस शो का नाम होगा 'ये हैं चाहतें'.कहा जा रहा हैं कि एरिका फर्नांडीस इस शो में मुख्य भूमिका निभाएंगी. इससे पहले एरिका ने 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में सोनाक्षी का किरदार निभा कर दर्शकों का दिल जीता था.

Share Now

\