प्यार, धोखा और लस्ट से भरा होगा ऑल्ट बालाजी के शो XXX का सीजन 2, धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज
ये सीजन 27 मार्च से स्ट्रीमिंग के लिए मौजूद होगा. जिस ऑल्ट बालाजी और जी5 पर साथ देखा जा सकता है.
ऑल्ट बालाजी (ALT Balaji) पर धमाल मचा चुके शो XXX का अब सीजन 2 (XXX Uncensored 2 Trailer) आने जा रहा है. पिछले सीजन की कामयाबी को देखते हुए अब इस बार सीजन से भी काफी उम्मीदें की जा रही है. युवा इरोटिका पर बने इस सीजन का धमाकेदार ट्रेलर सामने आ चुका है. जिसमें एक बार फिर प्यार, धोखा और लस्ट (Lust) का भर भर का नजारा देखने को मिलेगा. 2 मिनट के इस ट्रेलर में काफी धमाल देखने को मिल रहा है.
शो की कहानी शनया, कुनाल और अर्जित के इर्द गिर्द धूमती हैं. शनाया जो कुणाल से प्यार करती हैं तो वहीं अर्जित शनाया के प्यार में दीवाना है. लेकिन कहानी में तब ट्विस्ट आ जाता है जब कुणाल अर्जित के तरफ खिंचा जाने लगता है. जिसके चलते कहानी में ढेर सारा ड्रामा और मस्ती देखने को मिल रही है. शो में इस बार प्रतीक तेजपाल, पारस तोमर और थेया डिसोजा लीड रील में हैं.
जबकि दूसरे एपिसोड में पार्टी, ड्रग्स, सेक्स और ड्रामा देखने को मिलेगा. जहां वेद के पैरेंट्स जब गुरूजी से मिलने जाते हैं तो वेद अपने दोस्तों को बुलाकर घर पर पार्टी रखता है. जिसमें उनकी बायोलॉजी की टीचर मिया भी आती है. जिसके बाद पार्टी में ढेर सारा ड्रामा देखने को मिलता है. लेकिन क्या होता जब वेद के पैरेंट्स तय समय से पहले आ जाते हैं. ये सीजन 27 मार्च से स्ट्रीमिंग के लिए मौजूद होगा. जिस ऑल्ट बालाजी और जी5 पर साथ देखा जा सकता है.