क्या Kapil Sharma के शो में होगी सुनील ग्रोवर की वापसी? झगड़े के बाद छोड़ा था एक-दूसरे का साथ

रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच दोस्ती करवाने में जुटे हुए हैं. सलमान कपिल के शो के प्रोड्यूसर भी हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि कपिल और सुनील एक साथ फिर वापस आ सकते हैं.

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर (Photo Credits: Instagram)

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) की लड़ाई कोई नई नहीं है. देश के दो बेहतरीन कॉमेडियन के बीच हुए झगड़े ने पूरे देश का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था. तब से लेकर अब तक में दोनों के तल्ख रिश्ते में अब सुधार होने लगा है. ऐसे में अब जो खबर सामने आ रही है वो इनके फैन्स के लिए किसी गुड न्यूज से कम नही है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो दोनों अब एक साथ आने जा रहे हैं. दरअसल कोरोना के बाद कपिल शर्मा का शो शुरू तो हुआ लेकिन बिना दर्शकों के चल रहा था. ऐसे में मेकर्स ने शो को कुछ दिनों का ब्रेक दिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि जब शो की वापसी होगो तो वो बेहद ही ग्रैंड तरीके से होगी.

ऐसे में खबर है सुनील ग्रोवर अब शो में वापसी कर रहे है. यानी एक बार फिर शो गुत्थी कमाल करते दिखाई देंगे. जाहिर है ये खबर तमाम फैन्स के लिए किसी अच्छी खबर से कम नहीं है. दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच दोस्ती करवाने में जुटे हुए हैं. सलमान कपिल के शो के प्रोड्यूसर भी हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि कपिल और सुनील एक साथ फिर वापस आ सकते हैं.

कपिल शर्मा हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं. पत्नी गिन्नी चतरथ ने बेटे को जन्म दिया है. कपिल ने बताया था कि वो परिवार को वक्त देना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने काम से ब्रेक लिया है.

Share Now

\