Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में आएगा नया ट्वीस्ट, शिवांगी जोशी बॉक्सर बन करेगी एंट्री
शिवांगी जोशी (Photo Credits: Instagram)

टीवी जगत की मशहूर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) ने हाल ही में 12 साल पूरे किए. इन दिनों सीरियल में नायरा का डेथ सीक्वेंस दिखाया गया. इसी बीच नायरा के शो छोड़ने की खबर भी सुर्ख़ियों में रही. जिसके चलते सोशल मीडिया पर नायरा यानि शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) की वापसी को लेकर मांग की गई. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के मेकर्स ने शिवांगी यानी नायरा का नया प्रोमो जारी किया हैं, जिसमें नायरा बॉक्सिंग करती हुई नजर आ रही हैं. स्टार प्लस का यह नया प्रोमो नायरा के फैंस के लिए खुशखबरी लेकर आया हैं. यह प्रोमो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं.

स्टार पल्स ने जारी किए प्रोमो में नायरा बॉक्सिंग रिंग में दिखाई दे रही हैं. वहीं कार्तिक भी दौड़ते हुए नायरा के सामने आकर खड़े हो जाते है और नायरा को सामने देखकर हैरानी से देखते रहते हैं. साथ ही प्रोमो के बैकग्राउंड में कार्तिक नायरा के लिए बोल रहे हैं, "तुम्हारे बिना सांस लेना सीख रहा हूं. मुश्किल हैं लेकिन सीख रहा हूं. अकेला रहना सीख रहा हूं. मुश्किल हैं लेकिन सीख रहा हूं. पर एक तुम हो जो अकेले कहां रहने देती हो." इस प्रोमो से लग रहा हैं की कार्तिक और नायरा की प्रेम कहानी ख़त्म नहीं हुई, बल्कि अलग अंदाज के साथ लोगों के सामने पेश की जाएगी. यह भी पढ़े: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: नायरा के डेथ सीन पर बोली शिवांगी जोशी, कहा- नहीं छोड़ रही हूं शो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

कार्तिक यानी मोहसिन खान और शिवांगी जोशी की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता हैं. नायरा के डेथ सीक्वेंस ने इस शो की टीआरपी टॉप 5 की रेटिंग में आई थी. नायरा की वापसी को लेकर उनके फैंस बेहद एक्साईटेड  नजर आ रहे हैं.