Urfi Javed vs Chahat Khanna: चाहत खन्ना के तलाक पर तंज कसने को लेकर उर्फी जावेद ने मांगी माफी, कहा- मुझे शांत रहना चाहिए
टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद की हाल ही में चाहत खन्ना से सोशल मिदा पर काफी जुबानी जंग देखने को मिली थी.
Urfi Javed vs Chahat Khanna: टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद की हाल ही में चाहत खन्ना से सोशल मिदा पर काफी जुबानी जंग देखने को मिली थी. चाहत ने उर्फी के कपड़ों को अश्लील बताते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें फटकार लगाईं थी जिसके बाद उर्फी ने चाहत की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर उनपर तंज कसा था. इस दौरान उर्फी ने चाहत के तलाक को लेकर भी सार्वजनिक रूप से उन्हें फटकारा था.
अब उर्फी ने इस पूरे विवाद पर अपनी प्रतिक्रया देते हुए चाहत से माफी मांग है. उर्फी ने खुद आगे आकर इस बात को स्वीकारा कि झगडे में उन्हें चाहत के तलाक का मुद्दा नहीं उछालना चाहिए था. उर्फी ने कहा, "ये बहुत गलत हुआ और कोई कुछ भी कहे मुझे खुद को शांत रखना चाहिए था. मैं जिस चीज मैं विश्वास रखती हूं मुझे उस पर अड़े रहना है. पूरी दुनिया कमेंट करती है जोकि गलत है."
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर इनके झगड़े के बाद बात इतनी बढ़ गई कि इन्होंने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को ब्लॉक कर दिया. इनके विवाद को लेकर लोग भी दो पक्ष में बंट गए थे और कोई उर्फी तो कोई चाहत की और से इस विवाद में कूद पड़ा.