बड़े पर्दे के इन 7 सितारों ने छोटे पर्दे से की थी अपने करियर की शुरुआत
टी.वी के ऐसे बहुत से सितारें हैं जिन्होंने पहले छोटे पर्दे पर अपनी कला का प्रदर्शन किया और फिर बड़े पर्दे पर भी अपनी एक्टिंग का जादू दिखाया
भारत ऐसा देश है जहां बहुत से युवा एक्टर बनने का सपना देखते हैं. फिल्मों में अपने पसंदीदा सितारों को देखकर वे भी उस मुकाम तक पहुंचने की इच्छा रखते हैं पर हर कोई अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पाता. इनमें से कुछ छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करते हैं. टी.वी के ऐसे बहुत से सितारें हैं जिन्होंने पहले छोटे पर्दे पर अपनी कला का प्रदर्शन किया और फिर बड़े पर्दे पर भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा.आइए एक नजर डालते हैं ऐसे 7 सितारों पर :-
1.प्राची देसाई
डेली सोप 'कसम से' में प्राची ने अपने बेहतरीन अभिनय के द्वारा सभी का दिल जीत लिया था पर उन्होंने अचानक से इस शो को बीच में छोड़ दिया जिसकी वजह से लोगों को काफी हैरानी हुई थी. दरअसल प्राची अपने बॉलीवुड डेब्यू प्रोजेक्ट 'रॉक-ऑन' की शूटिंग में व्यस्थ हो गयी थी. इस कारण उन्होंने ऐसा फैसला लिया था. 2008 में यह फिल्म रिलीज हुई और ऑडियंस ने इसे काफी पसंद भी किया. इसके अलावा प्राची 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई','बोल बच्चन','अजहर' जैसी और भी कई फिल्मों में नजर आई हैं
2.राजीव खंडेलवाल
'लेफ्ट राईट लेफ्ट' और 'कहीं तो होगा' जैसे डेली सोप्स में काम करने के बाद राजीव ने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'आमिर' से किया था. बड़े पर्दे पर तो यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई पर दर्शकों ने आमिर के रूप में राजीव को काफी पसंद किया था. इसके अलावा राजीव 'साउंडट्रैक','शैतान' और 'टेबल नंबर 21' जैसी और भी कई फिल्मों में नजर आए हैं.
3.सुशांत सिंह राजपूत
इस अभिनेता की दमदार एक्टिंग से तो आप सब वाकिफ होंगे.'काई पो छे' जैसी हिट फिल्म से डेब्यू करने के बाद सुशांत कई फिल्मों में नजर आए पर 2016 में आई 'एम.एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया था.आपको बता दे कि फिल्मी दुनिया में अपने कदम रखने से पहले सुशांत टी.वी सीरियल "पवित्र रिश्ता" से लाइमलाइट में आए थे.
4.मौनी रॉय
'देवो के देव महादेव' में सती का किरदार निभाकर मौनी फेमस हुई थी. इसके बाद उनका शो 'नागिन' भी ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर हुआ. अब मौनी इस साल आने वाली अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी.
5. हिमांश कोहली
हिमांश की पहली फिल्म 'यारियां' ने बड़े पर्दे पर खूब धमाल मचाया था. खास तौर पर युवाओं ने इस फिल्म को बेहद पसंद किया था. इस बात से बहुत लोग अनजान होंगे कि इससे पहले हिमांश ने टी.वी सीरियल 'हमसे है लाइफ' में राघव ओबेरॉय का किरदार निभाया था. यह शो भी यंगस्टर्स के बीच काफी पॉपुलर था.
6.कारण सिंह ग्रोवर
'दिल मिल गए' और 'कुबूल है' जैसे डेली सोप्स में काम करने के बाद कारण ने 2015 में आई फिल्म 'अलोन' के साथ अपना डेब्यू किया. वे उसी साल आई एक और फिल्म ' हेट स्टोरी -3' में भी नजर आए थे .
7.हंसिका मोटवानी
साउथ में ये एक जाना पहचान चेहरा है. हंसिका 'आप का सुरूर' और 'मनी है तो हनी है' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है. हंसिका ने टी.वी सीरियल 'शाका लाका बूम बूम' में बाल कलाकार के रूप में काम किया था. यह शो बच्चों के बीच काफी फेमस था.