Pooja Gor-Raj Singh Arora Breakup: 'प्रतिज्ञा' एक्ट्रेस पूजा गोर ने बॉयफ्रेंड राज सिंह अरोड़ा से किया ब्रेकअप, 10 साल से कर रहे थे डेट
टीवी शो 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस पूजा गोर ने अपने बॉयफ्रेंड राज सिंह अरोड़ा से किया ब्रेकअप कर लिया है. पूजा और राज साल 2009 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और अब उन्होंने अपनी राहें जुदा करने का फैसला कर लिया है.
Pooja Gor-Raj Singh Arora Breakup: टीवी शो 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस पूजा गोर ने अपने बॉयफ्रेंड राज सिंह अरोड़ा से किया ब्रेकअप कर लिया है. पूजा और राज साल 2009 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और अब उन्होंने अपनी राहें जुदा करने का फैसला कर लिया है. पूजा ने इंस्टाग्राम पर इस बात की औपचारिक घोषणा करते हुए कहा कि इस प्लेटफॉर्म पर आकर इसपर बात करने में उन्हें काफी हिम्मत दिखानी पड़ी है.
पूजा ने इंस्टाग्राम पर अपना स्टेटमेंट पोस्ट करते हुए लिखा कि साल 2020 कई बदलाव लेकर आया जिसमें कई चीजें अच्छी और कई चीजें बदतर हुई हैं. राज के साथ मेरे रिश्ते को लेकर बीते कुछ महिने से काफी अटकलें लगाईं जा रही थी. कठिन फैसले लेने में समय लगता है इसलिए इसपर बात करने से पहले मैं कुछ समय लेना चाहती थी. राज और मैंने अपनी राहें जुदा करने का फैसला लिया है."
पूजा ने कहा कि भले ही अब वें दोनों अलग-अलग राह पर चल पड़ेंगे लेकिन एक दूसरे के लिए प्रेम और सम्मान आजीवन बना रहेगा. पूजा ने लिखा, "उनके साथ मेरे शुभकामनाएं हैं और मेरी जिंदगी में उनका काफी प्रभाव रहा है जिसके लिए मैं उनकी आभारी हूं. हम दोस्त रहेंगे और वो कभी नहीं बदलेगा. इस विषय पर बात करने के लिए मुझे काफी हिम्मत और समय लगा है. हमारी प्राइवेसी को समझने और उसका सम्मान करने के लिए आप सभी का धन्यवाद."
पिछले साल से ही पूजा और राज के रिश्तों में दरार की खबरें सामने आ रहीं थी और लेकिन तब उन्होंने कहा था कि राज और उनके बीच सब ठीक है. लॉकडाउन में ये दोनों ही अलग-अलग रह रहे थे.