टीवी एक्टर मनस्वी वशिष्ठ ने कहा- अभिनेता बनना उतना मुश्किल नहीं है, जितना कि एक मुख्य भूमिका पाना

नवोदित कलाकार मनस्वी वशिष्ठ ने अभिनय करने के लिए अपना कॉरपोरेट करियर छोड़ दिया था. वर्तमान में यह अभिनेता टीवी शो 'इश्क में मरजावां 2' में आर्यन का किरदार निभा रहे हैं. मनस्वी ने अपना पहला शो पाने को लेकर कहा, "मैं हमेशा से एक अभिनेता बनना चाहता था, लेकिन मैं कॉरपोरेट करियर को छोड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था.

मनस्वी वशिष्ठ (Photo Credits: Instagram)

नवोदित कलाकार मनस्वी वशिष्ठ (Manasvi Vashist) ने अभिनय करने के लिए अपना कॉरपोरेट करियर छोड़ दिया था. वर्तमान में यह अभिनेता टीवी शो 'इश्क में मरजावां 2' (Ishq Mein Marjawan 2) में आर्यन का किरदार निभा रहे हैं. मनस्वी ने अपना पहला शो पाने को लेकर कहा, "मैं हमेशा से एक अभिनेता बनना चाहता था, लेकिन मैं कॉरपोरेट करियर को छोड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था.

हालांकि यह मेरा सौभाग्य था कि किसी ने मुझे सोशल मीडिया पर देखा और मैंने बिना कुछ सोचे-समझे यह अवसर ले लिया, फिर चीजें जादुई रूप से होती चली गईं." इंडस्ट्री में नया होने के कारण मनस्वी के समक्ष संघर्षों और चुनौतियों की कमी नहीं है. उन्होंने कहा, "कुछ भी आसान नहीं है. बल्कि मैं तो कहूंगा कि एक अभिनेता बनना उतना मुश्किल नहीं है, जितना कि एक मुख्य भूमिका पाना है. यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Case: रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती से सोमवार को दोबारा पूछताछ करेंगी ED

उद्योग में प्रतिभा की प्रचुरता है और भाई-भतीजावाद भी है, ऐसे में मुख्य भूमिका पाना बहुत चुनौतीपूर्ण है." अपने डेब्यू को लेकर उन्होंने कहा, "हालांकि मुझे ज्यादा संघर्ष किए बिना यह भूमिका मिल गई, लेकिन अब लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना और आर्यन के चरित्र को जीवंत करना सबसे कठिन काम है."

Share Now

\