एक्टर करण ओबेरॉय को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, महिला ज्योतिषी ने लगाया था रेप का आरोप

अभिनेता करण सिंह ओबेरॉय (Karan Singh Oberoi) पर एक महिला ज्योतिषी ने रेप का आरोप लगाया था. इसके बाद मुंबई पुलिस ने 6 मई को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. फिर उन्हें मुंबई के अंधेरी कोर्ट में पेश किया गया था.

करण सिंह ओबेरॉय (Photo Credits: Instagram)

अभिनेता करण सिंह ओबेरॉय (Karan Singh Oberoi) पर एक महिला ज्योतिषी ने रेप का आरोप लगाया था. इसके बाद मुंबई पुलिस ने 6 मई को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. फिर उन्हें मुंबई के अंधेरी कोर्ट में पेश किया गया था. खबरों की माने तो पेशी के दौरान वह रोने लगे थे. अब उनसे जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि मुंबई के अंधेरी कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. बता दें कि महिला का आरोप था कि करण ने शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन उत्पीड़न किया और  एक वीडियो के जरिये ब्लैकमेल करने की कोशिश भी की.

करण ओबेरॉय के दोस्त इस मामले में उनका समर्थन कर रहे हैं. उनके मित्र सुधांशु पांडे ने कहा कि, " मैं पिछले 20 सालों  से करण को जानता हूं. बैंड ऑफ ब्यॉज में हम साथ काम कर चुके हैं. हमने अभिनेता के रूप में भी साथ काम किया है.  दोस्त के अलावा एक समय पर वो मेरे पड़ोसी भी थे. मैंने उन्हें कभी भी किसी भी महिला से ऊंची आवाज में बात करते हुए नहीं  देखा है. उन्होंने कभी किसी के साथ गलत व्यवहार भी नहीं किया है."

यह भी पढ़ें:- टीवी अभिनेता करण सिंह ओबेरॉय रेप केस में गिरफ्तार, वीडियो बनाकर ज्योतिषी को ब्लैकमेल करने का लगा आरोप

बता दें कि अभिनेता करण ओबेरॉय कई लोकप्रिय टीवी शोज का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने टीवी शो 'जस्सी जैसी कोई नहीं' में भी अहम भूमिका निभाई थी. उनका नाम इसी शो की लीड एक्ट्रेस मोना सिंह के साथ जुड़ा था. बाद में दोनों का ब्रेक अप हो गया था. करण साल 2017 में आई वेब सीरीज 'इनसाइड ऐज' में भी नजर आए थे.

Share Now

\