इस एक्ट्रेस को नहीं पसंद आया राजीव खंडेलवाल का मजाक, शो के बीच में किया वॉक-आउट

राजीव खंडेलवाल का शो 'जज्बात' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है. हाल ही में उनका एक मजाक उनके मेहमान को रास नहीं आया और वह बीच में ही शो छोड़कर चली गई

राजीव खंडेलवाल (Photo Credits : Instagram)

राजीव खंडेलवाल का शो 'जज्बात' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है. बहुत से टीवी सेलेब्स इस शो का हिस्सा बन चुके हैं. जहां इस शो के द्वारा इन सितारों के सीक्रेट्स जानने को मिलते हैं, वहीं राजीव खंडेलवाल इन स्टार्स के साथ मस्ती-मजाक करते हुए भी नजर आते हैं पर हाल ही में उनका एक मजाक उनके मेहमान को रास नहीं आया और वह बीच में ही शो छोड़कर चली गई. हम टीवी अभिनेत्री रागिनी खन्ना की बात कर रहे हैं. करन ग्रोवर के साथ रागिनी इस शो में आई थी. राजीव ने उनके साथ एक प्रैंक किया जो उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.

दरअसल, राजीव ने रागिनी के लिए एक वीडियो मैसेज प्ले करवाया. उस वीडियो में एक शख्स कहते हुए दिखा कि वह रागिनी से बहुत नाराज है क्योंकि रागिनी उसे छोड़ के चली गई थी. बता दें कि शख्स का चेहरा ब्लर किया हुआ था. इस मैसेज को देखकर रागिनी हैरान रह गई और गुस्सा हो गई. राजीव ने उन्हें बताया कि यह महज एक प्रैंक था पर तब भी रागिनी का गुस्सा कम नहीं हुआ और वह शो छोड़कर चली गई. बाद में राजीव ने उन्हें मनाने की कोशिश कर शो में वापिस लाना चाहा पर रागिनी नहीं मानी. कुछ देर बाद रागिनी शो पर वापिस लौटी और बताया कि वह भी राजीव के साथ एक प्रैंक कर रही थी.

अगर रागिनी खन्ना की बात करें तो वह शो 'ससुराल गेंदा फूल' की वजह से लाइमलाइट में आई थी. इसके अलावा उन्होंने 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' और 'गैंग्स ऑफ हंसीपुर' जैसे शोज को होस्ट भी किया है. वह रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' का भी हिस्सा रह चुकी हैं.

Share Now

\