Tandav: Amazon Prime Video के अधिकारियों को I&B Ministry ने समन किया जारी
बीजेपी विधायक राम कदम ने मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में वेब सीरीज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई हैं. उन्होंने मेकर्स के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है.
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और जीशान आयूब की वेब सीरीज तांडव (Tandav) अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज हो चुकी है. रिलीज के साथ ही इस वेब सीरीज के विरोध में आवाजें उठने लगी. बीजेपी नेता राम कदम ने इसके खिलाफ आरोप लगाया कि तांडव हिंदू धार्मिक भावनाओं को आहत करती है. जिसके बाद अब सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अमेजन प्राइम वीडियो के अधिकारियों को समन जारी किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी विधायक राम कदम ने मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में वेब सीरीज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई हैं. उन्होंने मेकर्स के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने इस बारे में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लेटर लिखने की बात कही है. जिससे OTT प्लेटफॉर्म को सेंसरशिप के अंतर्गत लाया जा सके.
ANI ने ट्वीट करके बताया है कि अमेजन प्राइम वीडियो के अधिकारियों को सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने समन जारी किया है.
आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर तांडव के खिलाफ लोगों को काफी गुस्सा देखा गया. लोग सोशल मीडिया पर इसे बैन करने की मांग करते दिखाई दिए. शो में जीशान आयूब ने शिवा नाम के व्यक्ति का किरदार निभाया है. जिसे लेकर ये पूरा विवाद खड़ा हुआ है. उनपर आरोप है कि उन्होंने एक समुदाय की भावना की आहत किया है.
तांडव को क्रिटिक्स से मिस्क्स रिव्यू मिलें हैं. शो में सैफ अली खान के किरदार को काफी सराहा गया है. जबकि इस वेब सीरीज को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है.