Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah फेम मिस्टर अय्यर यानी Tanhuj Mahashabde जल्द करने जा रहे हैं विवाह?, एक्टर ने भी दी प्रतिक्रिया
खबरों की माने तो तनुज महाशब्दे की 2023 में शादी करने वाले हैं. उनकी होने वाली पत्नी के बारे में कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. फोटो भी नहीं आया है.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: लोकप्रिय टेलीविजन शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मिस्टर अय्यर की भूमिका निभाने वाले अभिनेता तनुज महाशब्दे 42 साल की उम्र में शादी करने जा रहे हैं. खबरें यहां तक हैं कि उनके होने वाली पत्नी उनकी रील लाइफ पत्नी बबीता जी यानी मुनमुन गुप्ता से भी अधिक सुंदर हैं. हालांकि अभी तक तक तनुज महाशब्दे की होने वाली पत्नी का नाम और तस्वीर सामने नहीं आई है. FIR एक्टर Ishwar Thakur किडनी की बीमारी और वित्तीय संकट से हैं परेशान, एक्टर के पास डायपर खरीदने तक के नहीं हैं पैसे, रद्दी पेपर से चलाते हैं काम
खबरों की माने तो तनुज महाशब्दे की 2023 में शादी करने वाले हैं. उनकी होने वाली पत्नी के बारे में कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. फोटो भी नहीं आया है. लेकिन तनुज की असल जिंदगी में पत्नी उनकी ऑनस्क्रीन पत्नी बबिता उर्फ मुनमुन दत्ता से ज्यादा खूबसूरत हैं।. वह दिखने में और हॉटनेस में मुनमुन से बेहतर बताई जा रही हैं. लेकिन आजतक से बातचीत करते हुए एक्टर ने इन खबरों का खंडन किया है. तनुज महाशब्दे ने कहा कि उनकी शादी की ये खबरें झूठी हैं.
तारक मेहता शो में तनुज एक दक्षिण भारतीय वैज्ञानिक का किरदार निभाते नजर आते हैं. इसलिए लोग उन्हें साउथ इंडियन ही समझते हैं. पर असल में तनुज महाराष्ट्र से ही संपर्क रखते हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2000 में की थी. TVF के संस्थापक Arunabh Kumar को यौन उत्पीड़न मामले में कोर्ट ने किया बरी, अस्पष्ट और अतार्किक देरी बनी कारण