Sidharth Shukla Passes Away: सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक के चलते हुआ निधन, शोक में डूबी इंडस्ट्री
हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस ओटीटी में भी नजर आए थे. जहां वो अपनी खास दोस्त शहनाज गिल के साथ पहुंचे थे. इस दौरान करण जौहर ने दोनों के रिश्ते को लेकर भी बातें की थी. लेकिन अब ये हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है.
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) का खिताब जीतकर चर्चा में रहने वाले सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) अब इस दुनिया में नहीं रहें. उनके निधन की खबर ने सभी को हिला कर रख दिया है. वो महज 40 साल के थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ के घर वाले सुबह जब उनके कमरे में गए थे वो कुछ रिस्पांस नहीं कर रहें थे. जिसके बाद उन्हें कूपर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस खबर के बाद पूरी इंडस्ट्री सन्न है. सोशल मीडिया पर हर कोई दुख जाहिर करता दिखाई दे रहा है.
आपको बता दे कि हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस ओटीटी में भी नजर आए थे. जहां वो अपनी खास दोस्त शहनाज गिल के साथ पहुंचे थे. इस दौरान करण जौहर ने दोनों के रिश्ते को लेकर भी बातें की थी. लेकिन अब ये हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है.
आपको बता दे कि बिग बॉस का खिताब जीतने से पहले सिद्धार्थ शुक्ला ने बालिका वधु जैसा हिट शो दिया था. तो वहीं बिग बॉस 13 जीतने के बाद उनकी झोली में कई प्रोजेक्ट्स आ गए थे. उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो किए. इसके साथ ही उन्होंने ब्रोकन विथ ब्यूटीफुल 3 में भी नजर आए थे.